नशीला पदार्थ, दो बाइक व कार सहित दस काबू

जिला पुलिस ने 405 ग्राम नशीला पदार्थ सहित दो मोटरसाइकिल व कार सहित दस लोगो को काबू करके मामले दर्ज किए हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:35 AM (IST)
नशीला पदार्थ, दो बाइक व कार सहित दस काबू
नशीला पदार्थ, दो बाइक व कार सहित दस काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला पुलिस ने 405 ग्राम नशीला पदार्थ सहित दो मोटरसाइकिल व कार सहित दस लोगो को काबू करके मामले दर्ज किए हैं। थाना गढ़दीवाला के एएसआइ अमरजीत सिंह ने कालरा मोड़ पर इंद्रजीत सिंह से 68 ग्राम नशीला पदार्थ, थाना चब्बेवाल के एएसआइ सतीश कुमार ने कार चालक रमन कुमार वासी बहादुरपुर बाहियां को 45 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ पकड़ा। थाना हरियाना के एएसआइ मदन लाल ने मोटरसाइकिल चालक गौरव कुमार वासी कामपुर थाना गढ़दीवाला से 107 ग्राम नशीला पदार्थ, मुकेरियां थाना के एएसआइ सुखदेव सिंह ने अमरीक सिंह वासी खेड़ा से 32 ग्राम, एएसआइ बलवंत सिंह ने लाल चंद उर्फ लालु वासी बुढोवाल थाना मुकेरियां और सौरव उर्फ भीषी वासी राधा स्वामी नगर को 50 ग्राम नशीला पदार्थ सहित काबू करके मामला दर्ज किया। इसी तरह थाना माहिलपुर के एसआइ ओम प्रकाश ने कुलवंत सिंह उर्फ साबू वासी भरतपुर को 25 ग्राम, थाना हाजीपुर के एएसआइ राकेश कुमार ने सनी वासी महितावपुर थाना मुकेरियां को 28 ग्राम, बुल्लोवाल के एसआइ मनिदर सिंह ने भुपिदर सिंह वासी बुल्लोवाल को 20 ग्राम व एएसआइ दलजीत कुमार ने रोहित कुमार उर्फ सूरज वासी शेरपुर गलिड को 30 ग्राम नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना सिटी पुलिस ने बुधवार देर शाम कार चालक को हेरोइन, नशीला पदार्थ और पिस्टल सहित काबू करके मामला दर्ज किया है। एएसआइ गुरदीप सिंह ने बताया कि बूलांवाड़ी चौक में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शिमला पहाड़ी साइड से कार आ रही थी, जिसके चालक ने भगाने की कोशिश की। इसके बाद कार चालक को काबू करके तलाशी ली तो 15 ग्राम हेरोइन, 285 ग्राम नशीला पदार्थ और पिस्टल व 34 जिदा कारतूस बरामद हुए। कार चालक की पहचान राहुल कुमार उर्फ दानी वासी शेखूपुरा मोहल्ला जंडियाला गुरु (अमृतसर) के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी