सरकारी स्कूल चौहाल में नेस के लिए अध्यापकों की बैठक

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिसिपल वैशाली चड्ढा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 05:00 AM (IST)
सरकारी स्कूल चौहाल में नेस के लिए अध्यापकों की बैठक
सरकारी स्कूल चौहाल में नेस के लिए अध्यापकों की बैठक

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिसिपल वैशाली चड्ढा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान प्रिसिपल वैशाली चड्ढा ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नेस) के लिए पंजाब का शिक्षा विभाग कई माह से स्कूली बच्चों को तैयारी करवा रहा है। अध्यापक वर्ग पूरी मेहनत के साथ बच्चों को संबंधित विषय की इस तरह से तैयारी करवा रहा है कि पंजाब इस सर्वे में देश में पहले स्थान पर आए। बच्चों को लर्निंग आउटकम के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा अध्यापकों को भी ट्रेनिग संबंधी पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है। सर्वेक्षण में स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सुविधाओं, प्रबंधन व समाज पर प्रभाव शामिल है। उनका पूरा प्रयास है कि बच्चे हर पक्ष से मजबूती के साथ खुद सर्वेक्षण के लिए तैयार करें। सरकारी स्कूल में अध्यापकों की करवाई इंडक्शन ट्रेनिग

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूंगा में नए भर्ती हुए साइंस व गणित विषयों के अध्यापकों को इंडक्शन ट्रेनिग दी जा रही है। इसमें जिला शिक्षा एवं सिखलाई संस्था डाइट से कार्यकारी प्रिसिपल मनमोहन सैनी विशेष रूप से पहुंचे। नेशनल अचीवमेंट सर्वे पर आधारित विभिन्न विषयों को लेकर प्रश्न-उत्तर मुकाबले भी करवाए गए। मनमोहन सैनी ने कहा कि यह शिक्षक विभिन्न विषयों में हजारों अध्यापकों में से चुने गए हैं व आने वाले समय में यह ज्ञान रूपी गंगा से पंजाब के सरकारी स्कूलों का भविष्य उज्जवल करेंगे। उन्होंने अध्यापकों को पूर्ण तनदेही से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाने का संकल्प दिलाया।

chat bot
आपका साथी