सिल्वर ओक स्कूल में अध्यापकों ने मनाई तीज

सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शाहबाजपुर टांडा में तीज का त्योहार मनोरंजक ढंग के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:45 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:45 AM (IST)
सिल्वर ओक स्कूल में अध्यापकों ने मनाई तीज
सिल्वर ओक स्कूल में अध्यापकों ने मनाई तीज

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शाहबाजपुर टांडा में तीज का त्योहार मनोरंजक ढंग के साथ मनाया गया। चेयरमैन तरलोचन सिंह के दिशा निर्देशों पर विरसे की संभाल के तहत अध्यापकों ने पंजाबी सभ्याचार की झलकियां पेश की। प्रशासिका मनीषा संगर की देखरेख में बलजीत कौर, परमजीत कौर, हरजीत कौर, कंचन, बलविदर कौर व सुमित ने प्रोग्राम का संचालन किया। प्रिसिपल राकेश शर्मा ने त्योहार की महत्वता बताते हुए अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान अध्यापक पंजाबी पहरावे में सजे हुए थे। पुरुष शिक्षक कुर्ते पजामे व तुरले वाली पगड़ी पहनकर आए थे। महिलाओं ने पंजाबी कांटे, सग्गी फूल, टिके इत्यादि के साथ सभ्याचार से परिचित करवाया। अंत में स्कूल के स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में सभी अध्यापकों ने गिद्दा, भंगड़ा व झूला झूलने का आनंद लिया। इस मौके मैनेजर करनजीत सिंह, राजवीर, अमरजीत कौर, कुलविदर कौर, हरमिदर कौर, राजविदर कौर उपस्थित थे।

विधायक डा. राज के घर मनाई तीज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : संस्था कोशिश की वाइस चेयरपर्सन और कांग्रेस नेत्री सोनिया ने विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार के निवास स्थान पर महिलाओं के लिए तीज पर कार्यक्रम करवाया। इसमें बच्चों ने सभ्याचारक गीतों, गिद्दे-भंगड़े के साथ समय बांध दिया। महिलाओं ने भी ढोल की थाप पर बोलियां पर हुनर का रंग बिखेरा। सोनिया ने कहा कि पंजाब अमीर सभ्याचारक विरसे का मालिक है, लेकिन हमारी युवा पीढ़ी इससे नावाकिफ है। हमें रिवायती त्योहार पुराने रीति रिवाजों के साथ मनाने चाहिए ताकि बच्चे पंजाब, पंजाबियत और सभ्याचार से जुड़े रहें। कार्यक्रम में विधायक डा. राजकुमार मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। डा. राज कुमार ने सभी महिलाओं का धन्यवाद करते हुए समर्थन बनाए रखने की अपील की। इस प्रयास के लिए डा. राज कुमार ने सोनिया व डा. जतिदर कुमार और उनकी टीम का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी