गढ़शंकर सब्जी मंडी में हो रहा टैक्स चोरी, सरकार को लग रहा चूना : काहन चंद

गढ़शंकर की सब्जी मंडी में टैक्स चोरी के कारण सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लग रहा है। गढ़शंकर सब्जी मंडी के उपप्रधान काहन चंद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मंडी में कुछ अच्छा नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:45 PM (IST)
गढ़शंकर सब्जी मंडी में हो रहा टैक्स चोरी, सरकार को लग रहा चूना : काहन चंद
गढ़शंकर सब्जी मंडी में हो रहा टैक्स चोरी, सरकार को लग रहा चूना : काहन चंद

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : गढ़शंकर की सब्जी मंडी में टैक्स चोरी के कारण सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लग रहा है। गढ़शंकर सब्जी मंडी के उपप्रधान काहन चंद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मंडी में कुछ अच्छा नहीं है। मंडी में अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकारी खजाने को करोड़ों की चंपत लगाई जा रही है। मंडी में आने वाली सब्जियां व फलों की नीलामी के बाद आढ़तियों की तरफ से मंडी को मिलने वाली राशि की सरेआम चोरी कर अपनी जेब भर रहे हैं। उच्च अधिकारियों ने जानबूझकर कर मंडी में जिम्मेदार कर्मचारी को प्रभार नहीं दिया है। यह मंडी बिना किसी अधिकारी के चल रही है और ऊपर तक मिलीभगत है। काहन चंद ने कहा कि नियमों के अनुसार मंडी में सुपरवाइजर का होना जरूरी है, लेकिन मंडी बिना सुपरवाइजर के राम भरोसे चल रही है। अगर मंडी के कागजात की जांच की जाए, तो बड़े घपले सामने आएंगे कि किस प्रकार विकास कार्यों के कामों में हेरफेर हुआ है। हेराफेरी करने वालों को सियासी आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण कोई जांच होनी संभव नहीं है।

आरोप गलत है : सचिव मंडी

इस संबंध में मार्केट कमेटी के सचिव सुरिदर पाल ने बताया कि सभी आरोप झूठे है। मंडी की आमदनी में हर महीने इजाफा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी