टांडा यूनाइटेड स्पो‌र्ट्स क्लब ने जिला स्तरीय बास्केटबाल टूर्नामेंट में लहराया परचम

यूनाइटेड स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा में आयोजित माता संत कौर यादगारी जिला स्तरीय बास्केटबाल टूर्नामेंट मेजबान टीम के नाम रहा। टांडा की टीम ने टूर्नामेंट के ओपन और अंडर 19 वर्ग का खिताब जीता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 03:22 PM (IST)
टांडा यूनाइटेड स्पो‌र्ट्स क्लब ने जिला स्तरीय बास्केटबाल टूर्नामेंट में लहराया परचम
टांडा यूनाइटेड स्पो‌र्ट्स क्लब ने जिला स्तरीय बास्केटबाल टूर्नामेंट में लहराया परचम

संवाद सहोयगी, टांडा उड़मुड़ : यूनाइटेड स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा में आयोजित माता संत कौर यादगारी जिला स्तरीय बास्केटबाल टूर्नामेंट मेजबान टीम के नाम रहा। टांडा की टीम ने टूर्नामेंट के ओपन और अंडर 19 वर्ग का खिताब जीता। नगर कौंसिल टांडा के प्रधान गुरसेवक मार्शल, कोच ब्रिज मोहन शर्मा, सुखवीर सिंह, अमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह मोनू, जसपाल सिंह, वरिदर पुंज, गुरदीप सिंह, चैरी और परमिदर सिंह की देखरेख में क्लब के प्रधान भगत सिंह, गगन वैद्य, तरलोचन सिंह बिट्टू, बलराज महिद्रू, परमजीत सिंह औजला, बलवंत सिंह महेड़ू, नंबरदार कुलवीर सिंह आदि के सहयोग से टूर्नामेंट सफलतापूर्वक करवाया गया। टूर्नामेंट किसान आंदोलन को समर्पित था। इस दौरान मुख्य मेहमान जिला पुलिस मुखी कुलवंत सिंह हीर, एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, गगन वैद्य, कोच हरजाप सिंह, अजीत सिंह, एसपी अजय कपिला, सुखदेव सिंह कपूरथला ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए विजेताओं को इनाम वितरित किए। अंडर 19 वर्ग के फाइनल में टांडा की टीम ने कुलविदर, मनवीर और कुलदीप के शानदार खेल की बदौलत लाजवंत क्लब होशियारपुर को हराया। ओपन मुकाबले में टांडा की टीम ने जीवन, दिवांशु, कुलवीर और जसकरण के शानदार प्रदर्शन के दम पर दसूहा की टीम को मात दी। इस दौरान जिला पुलिस मुखी हीर ने क्लब द्वारा खेलो के प्रोत्साहन लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को ऊंचे मुकाम हासिल करने लिए सख्त मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर कौंसलर राजेश लाडी, बलराज महिद्रू, राकेश बिट्टू, बाबू रूप लाल, सतवंत जग्गी, सतवीर सिंह, कुलदीप सिंह देहरीवाल, करनजीत सैनी, गुरमुख सिंह, प्रदीप सैनी, सुरिद्र जीत सिंह बिल्लू, दविदर बिल्लू, कृष्ण बिट्टू, विपन मरवाहा, आशु वैद्य, पंकज सचदेवा, सुरिदर सिंह दसूहा, गुरचरण सिंह, देस राज डोगरा, डा. सरदारी लाल, जगजीवन जग्गी, कोच कुलवंत सिंह, सुमित तुली, सुखनिदर क्लोटी, तजिदर सिंह ढिल्लों, गुरमिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी