सुखराज क्रिकेट अकादमी का प्रयास सराहनीय : कुलदीप धामी

सुखराज क्रिकेट अकादमी की तरफ क्रिकेटर सुखराज सिंह जग्गा की याद में टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:53 PM (IST)
सुखराज क्रिकेट अकादमी का प्रयास सराहनीय :  कुलदीप धामी
सुखराज क्रिकेट अकादमी का प्रयास सराहनीय : कुलदीप धामी

जागरण टीम, होशियारपुर : सुखराज क्रिकेट अकादमी की तरफ क्रिकेटर सुखराज सिंह जग्गा की याद में दूसरा सिगल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट गांव नंदन में करवाया गया। कोच जसपाल हैप्पी की अगुआई में करवाए गए इस टूर्नामेंट में 64 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में कुलवीर हैप्पी ने गोपाल कलेर को हराकर फाइनल जीत कर ट्राफी अपने नाम की।

इस मौके पर शहीद भगत सिंह वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने विशेष तौर से उपस्थित होकर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत करवाया। इस दौरान धामी ने कहा कि क्रिकेटर सुखराज जग्गा बहुत ही अच्छा खिलाड़ी था और छोटी उम्र में ही हमें अलविदा कह गया था। लेकिन उसकी याद और उसका खेल कौशल सदैव हमारे दिलों में वास करता रहेगा। कोच जसपाल हैप्पी व इनकी सारी टीम इस बात के लिए बधाई एवं प्रशंसा की पात्र है कि उन्होंने जग्गा की याद एवं खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए इतना सराहनीय प्रयास किया। अकादमी को उनकी जहां भी जरूरत होगी, वह बच्चों को क्रिकेट संबंधी सेवाएं देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

इस मौके पर राज कुमार, अरविद कालिया, प्रदीप कुमार, जिला कोच दलजीत इंजीनियर आदि ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी