अनुशासन से ही विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता : साध्वी सुमनीषा

श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन की अध्यक्षता में वर्तमान पट्टधर श्रुतभास्कर गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर के आज्ञानुवर्ती गणिवर्य डा. इंद्रजीत विजय आदि ठाणा-तीन ने एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल ऊना रोड पर विद्यार्थियों के साथ भेंट कर उन्हें जीवन को सफल बनाने संबंधी प्रवचन किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 03:26 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 03:26 PM (IST)
अनुशासन से ही विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता : साध्वी सुमनीषा
अनुशासन से ही विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता : साध्वी सुमनीषा

जागरण टीम, होशियारपुर : श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन की अध्यक्षता में वर्तमान पट्टधर श्रुतभास्कर, गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर के आज्ञानुवर्ती गणिवर्य डा. इंद्रजीत विजय आदि ठाणा-तीन ने एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल ऊना रोड पर विद्यार्थियों के साथ भेंट कर उन्हें जीवन को सफल बनाने संबंधी प्रवचन किए गए। इस मौके पर उनके साथ साध्वी सुमनीषा महाराज, मुक्तिरतना महाराज आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम भजनों की श्रृंखला में एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल की अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। उसके पश्चात साध्वी सुमनीषा महाराज व मुक्तिरतना महाराज ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन और नैतिक मूल्यों को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से सवाल किया कि वह स्कूल क्यों आते हैं। जिसपर बच्चों द्वारा बताया गया कि वे स्कूल से विद्या, ज्ञान और अच्छे संस्कार सीखते हैं और अपने जीवन को सफल बनाने आते हैं। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को एक सफल जीवन का वास्तविक अर्थ बताते हुए कहा कि स्कूल के समय में बच्चों को अपने ऊपर लगाई गई विभिन्न पाबंदियां बिल्कुल भी ठीक नहीं लगती, लेकिन यह पाबंदियां ही उन्हें सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी जीवन में पाबंदियां नहीं होंगी तो उनका पतन निश्चित है। ऊंचाइयों को बरकरार रखने के लिए नियम अनुशासन से बंधे रहना ही होगा। इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन सभा के सरंक्षक अजित जैन, बाबी जैन, साहिल जैन, आदित्य जैन, जैन शिक्षा निधी के प्रधान जीवन जैन, सेक्रेटरी मनिक जैन, स्कूल की डीन सुनीता दुग्गल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी