आनलाइन परीक्षा दे चुके छात्र अगली कक्षाओं में ले दाखिला: राजीव कुमार

जीजीडीएसडी कालेज मेन रोड हरियाना कमेटी के सचिव डा. गुरदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में प्रिसिपल डा. राजीव कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:42 AM (IST)
आनलाइन परीक्षा दे चुके छात्र अगली कक्षाओं में ले दाखिला: राजीव कुमार
आनलाइन परीक्षा दे चुके छात्र अगली कक्षाओं में ले दाखिला: राजीव कुमार

संवाद सहयोगी, हरियाना : जीजीडीएसडी कालेज मेन रोड हरियाना कमेटी के सचिव डा. गुरदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में प्रिसिपल डा. राजीव कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। इसमें बीए और एमए के अंतिम वर्ष की आनलाइन परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को नए सेशन 2020 - 21 के तहत अगली कक्षाओं में दाखिला लेने की अपील की है। कालेज के प्रिसिपल डा. राजीव कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी की तरफ से आनलाइन परीक्षा ली गई थी। उनके नतीजे आ रहे हैं और इन छात्र-छात्राओं की अगले सेशन की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के दिशा निर्देशों अनुसार उपरोक्त कक्षाओं के विद्यार्थी 30 अक्टूबर तक अगली कक्षाओं में दाखिला ले सकते हैं। प्रिसिपल डा. राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जीजीडीएसडी कालेज हरियाना में विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई अगस्त माह से सफलतापूर्वक चल रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को कालेज में स्थापित दाखिला और काउंसिलिंग सेल से संपर्क करने की अपील की है ।

chat bot
आपका साथी