सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनाया प्रकाशोत्सव, सरबत के भले की अरदास की

श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव सेंट सोल्जर ग्रुप के सभी स्कूलों में श्रद्धा से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 04:03 PM (IST)
सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनाया प्रकाशोत्सव, सरबत के भले की अरदास की
सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनाया प्रकाशोत्सव, सरबत के भले की अरदास की

जेएनएन, होशियारपुर : श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव सेंट सोल्जर ग्रुप के सभी स्कूलों में श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने सरबत के भले के लिए अरदास की। इस दौरान छात्रों ने सिर पर केसरी पटका सजाकर गुरु साहिब की स्तुति में शबद गायन किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, डायरेक्टर सुखदेव सिंह, एसएल काजल, उर्मिल सूद, इंदर कुमार साहनी, प्रिसिपल सुखजिदर कौर, सतविदर कौर, किरन बाला, शैली भल्ला, रुपिदरजीत सिंह ओर गगनदीप सिंह ने इस मौके पर छात्रों को गुरु साहिब के संदेश 'पवन गुरु, पाणी पिता, माता धरति महत' का भाव समझाते हुए हवा को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाने, प्रदूषण कम करने तथा पानी बचाने की अपील की और गुरु साहिब के उपदेश 'नाम जपो, किरत करो, वंड छको' को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी