सेंट सोल्जर के विद्यार्थियों को कैंसर के प्रति किया जागरूक

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिसिपल सुखजिदर कौर के नेतृत्व में नोबेल पुरस्कार विजेता मैरी क्यूरी को याद करते हुए विद्यार्थियों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 03:07 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 03:07 PM (IST)
सेंट सोल्जर के विद्यार्थियों को कैंसर के प्रति किया जागरूक
सेंट सोल्जर के विद्यार्थियों को कैंसर के प्रति किया जागरूक

जागरण टीम, माहिलपुर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिसिपल सुखजिदर कौर के नेतृत्व में नोबेल पुरस्कार विजेता मैरी क्यूरी को याद करते हुए विद्यार्थियों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को कैंसर के कारणों, लक्षणों व इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच स्लोगन राइटिग मुकाबला भी करवाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने कैंसर से लड़ने और तंबाकू व तंबाकू से बने उत्पादों से दूरी बनाने का संदेश दिया। प्रिसिपल सुखजिदर कौर ने बताया कि कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत में प्रतिवर्ष सात नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। एक आंकड़े के मुताबिक प्रत्येक वर्ष देश में दस लाख कैंसर के मामले सामने आते हैं। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पहली बार सितंबर 2014 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन द्वारा घोषित किया गया था। सात नवंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता मैरी क्यूरी की जयंती के अवसर को लेकर चुना गया था, जिनका जन्म 1867 में इसी तारीख को हुआ था। उनके शोध के द्वारा ही कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी का विकास हुआ। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 70 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी के कारण काल के ग्रास बनते हैं। अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो 2030 तक यह और खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है। इससे बचने के लिए जागरूकता के साथ-साथ सही खान-पान और तंबाकू उत्पादों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी