छात्रों ने दिया सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध आवाज उठाने का संदेश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को समर्पित सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट आफ फार्मेसी एंड पालीटेक्निक चब्बेवाल में पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:12 PM (IST)
छात्रों ने दिया सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध आवाज उठाने का संदेश
छात्रों ने दिया सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध आवाज उठाने का संदेश

संवाद सहयोगी, चब्बेवाल : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को समर्पित सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट आफ फार्मेसी एंड पालीटेक्निक चब्बेवाल में पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रिंसिपल जतिन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई। छात्रों ने अलग-अलग पोस्टर व स्लोगन लिखकर महात्मा गांधी जी के विचारों को अपनाने और सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध आवाज उठाने का संदेश दिया। छात्रों ने स्वच्छ भारत, भ्रूण हत्या, महिलाओं पर अत्याचार, साफ-सफाई, पर्यावरण सुरक्षा इत्यादि विषयों पर पोस्टर बनाकर अपनी भावनाओं को प्रगट किया। प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान ने पहला, सरबजीत कौर ने दूसरा और मनीषा व खुशहाल हिना ने संयुक्त रूप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रिसिपल वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना सारा जीवन देश की आजादी को समर्पित कर दिया। उनका सपना था कि आजाद भारत एक स्वच्छ भारत हो, जिसमें बेटियों को शिक्षा की पूरी आजादी हो ओर समाजिक कुप्रथाओं से मुक्त हो। प्रिसिपल वर्मा ने छात्रों को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए गांधी जी के सपनों का भारत बनाने ओर देश व समाज की तरक्की में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान समूह कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी