जैन डे बोर्डिग स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाई ईको फ्रेंडली दीवाली

एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में ईको फ्रेंडली दीवाली मनाई गई। जिसमें बच्चों की तरफ से कैंडल मेकिग दीया मेकिग ग्लास पेटिग पोट पेटिग रंगोली आदि सजावट की वस्तुएं बनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 03:33 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 03:33 PM (IST)
जैन डे बोर्डिग स्कूल में विद्यार्थियों 
ने मनाई ईको फ्रेंडली दीवाली
जैन डे बोर्डिग स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाई ईको फ्रेंडली दीवाली

जागरण टीम, होशियारपुर : एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में ईको फ्रेंडली दीवाली मनाई गई। जिसमें बच्चों की तरफ से कैंडल मेकिग, दीया मेकिग, ग्लास पेटिग, पोट पेटिग, रंगोली आदि सजावट की वस्तुएं बनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रधान जीवन जैन ने बच्चों को दीवाली संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि दीवाली, भारत में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है। दीपों का खास पर्व होने के कारण इसे दीपावली या दिवाली नाम दिया गया। जैन धर्म के अनुसार चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस भी दीवाली को ही मनाया जाता है। सिखों के लिए भी दीवाली बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन अमृतसर में साल 1577 में स्वर्ण मंदिर का शिलान्यास हुआ था। इसके अलावा साल 1619 में दीवाली के दिन सिखों के छठे गुरु हरगोबिद सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था और हिदुओं के भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काट कर अयोध्या लौटे थे। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं संबंधी जानकारी देते हुए डीन सुनिता दुग्गल न बताया कि स्कूल में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई। जिसमें जसप्रीत, गुरजाप कौर, साक्षी, विहान, रिधिमा, युद्धवीर, हर्षिता पठानिया, कीर्तिका, जया, पल्लवी, निताशा, जानवी, मनमीत, सोनाक्षी, चारवी जैन, दिक्षा कौर, गुरांश, अंजली, जसलीन कौर, भाविका गुप्ता, विनाया, दिशिता जैन, कृपाक्षी, आशकिरण, सिमरप्रीत कौर, मान्या, ज्योतिका, देशना जैन, जसमीन, भूपिदर कौर, सेजल, करीना राय, मीनाक्षी, रिया कपूर, अकांशा, जसमीन ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के सेक्रेटरी मनिक जैन, कैशियर प्रदीप जैन व सुशील जैन ने सभी स्टाफ व विद्यार्थियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी