रोजगार मोबाइल एप डीबीईई के बारे में जान रहे हैं विद्यार्थी

जिले के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को वेबिनार के माध्यम से रोजगार मोबाइल एप डीबीईई की जानकारी दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:44 AM (IST)
रोजगार मोबाइल एप डीबीईई के बारे में जान रहे हैं विद्यार्थी
रोजगार मोबाइल एप डीबीईई के बारे में जान रहे हैं विद्यार्थी

जागरण टीम, होशियारपुर : जिले के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को वेबिनार के माध्यम से रोजगार मोबाइल एप डीबीईई की जानकारी दी जा रही है। डीसी अपनीत रियात ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर की ओर से करवाई जा रही काउंसलिंग संबंधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को अपना करियर बनाने के लिए स्किल के महत्व के बारे में भी जानकारी दी रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लांबड़ा के विद्यार्थियों के साथ डीसी ने वेबिनार के माध्यम से बातचीत की। इसमें 12वीं के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों से डीबीईई आनलाइन मोबाइल एप डाउनलोड करवाई गई जिसमें एप के फायदों के बारे में बताया गया। विशेष तौर पर सिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन शाहपुर (जालंधर) के असिस्टेंट डायरेक्टर एडमिशन पंकज अरोड़ा ने भी हिस्सा लिया व उन्होंने विद्यार्थियों को बारहवीं के बाद माडर्न कोर्सिस के बारे में बताया जो रोजगार प्राप्त करने के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित हो सकते हैं। वहीं करियर काउंसलर आदित्य राणा ने विद्यार्थियों को डिग्रियों के साथ-साथ अपने में माडर्न स्किल, हुनर हासिल करने के लिए भी कहा ताकि विद्यार्थी दूसरे विद्यार्थियों से अलग बन सकें व इससे रोजगार के बेहतर मौके प्राप्त कर सकते हैं। डीबीईई आनलाइन एप पंजाब की पहली रोजगार एप्लीकेशन है, जो गूगल प्ले स्टोर पर निश्शुल्क में उपलब्ध है व अब तक एप को 18,000 से अधिक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। इसकी बढ़ती लोकप्रियता से नजदीकी जिलों के निवासी भी रोजगार एप का लाभ उठा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी