सड़क से ऊपर उठे हुए सीवरेज के ढक्कनों से हादसे का खतरा

नई आबादी से बस्सी जाना तक हो रहे पेचवर्क कार्य का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:56 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:56 AM (IST)
सड़क से ऊपर उठे हुए सीवरेज के  ढक्कनों से हादसे का खतरा
सड़क से ऊपर उठे हुए सीवरेज के ढक्कनों से हादसे का खतरा

जेएनएन, होशियारपुर : संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली, सफल भारत गुरु परंपरा के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह और बलविदर कुमार ने मोहल्ला निवासी अशोक कुमार शौकी के साथ नई आबादी से बस्सी जाना तक हो रहे पेचवर्क कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा पेचवर्क करते समय सीवरेज की हौदियों तक पूरी भरती नहीं डालने के कारण उनके ढक्कन सड़क से छह-छह इंच ऊपर रह गए हैं। इस कारण रात को गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस सड़क दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। कर्मवीर बाली ने कहा दशहरे में आ रही जनता से वाह-वाह लूटने के लिए जल्दी में इसका उद्घाटन कर दिया गया और किसी ने सड़क से ऊपर उठे हुए सीवरेज के ढक्कनों की तरफ ध्यान नहीं दिया।

कर्मवीर बाली ने कहा यह 70 लाख रुपये पंजाब की जनता द्वारा खून पसीने की कमाई से दिया हुआ टैक्स है, जिसका मजाक उड़ाया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दशहरे से पहले जो ढक्कन ऊपर उठे हुए हैं। उनका लेवल ठीक किया जाए, ताकि जनता को दुर्घटनाओं से बचाया जा सकें। उन्होंने मांग की कि इस कार्य को करवाने वाले इंजीनियर सख्त कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी