गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव पर होगा राज्य स्तरीय समागम

श्री गुरु रविदास के 644वें प्रकाशोत्सव पर पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में राज्य स्तरीय समागम करवाया जाएगा। इसमें सामाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी विशेष तौर पर शिरकत करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:30 AM (IST)
गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव पर होगा राज्य स्तरीय समागम
गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव पर होगा राज्य स्तरीय समागम

जागरण टीम, होशियारपुर : श्री गुरु रविदास के 644वें प्रकाशोत्सव पर पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में राज्य स्तरीय समागम करवाया जाएगा। इसमें सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी विशेष तौर पर शिरकत करेंगी। विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के विधायक डा. राजकुमार ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के मौके पर करवाए जाने वाले राज्य स्तरीय समागम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। संगत की आमद के मद्देनजर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा सके। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से श्री खुरालगढ़ साहिब में बन रही श्री गुरु रविदास यादगार के कार्य की समीक्षा करते हुए यह प्रोजेक्ट जून, 2021 तक मकम्मल करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री खुरालगढ़ साहिब में आने वाली भारी गिनती में संगत को लेकर यादगार तक जाती 10 फुट चौड़ी सड़क के चार किलोमीटर के हिस्से को और ज्यादा मजबूत करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को रास्ते में कोई मुश्किल पेश न आए। सरकार की ओर से अब तक इस प्रोजेक्ट पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं व प्रोजेक्ट पूरा होने पर यह लागत 104 करोड़ रुपये तक हो जाएगी। वर्णनीय है कि इस स्थान पर श्री गुरु रविदास ने चार वर्ष 2 माह 11 दिन तप करते हुए मानवता को एकता व भाईचारे का उपदेश दिया था।

chat bot
आपका साथी