श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर गतका मुकाबले करवाए जाएंगे

पुरखों की ओर से बख्शीश की हुई सिख विरासती खेल गतका के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:39 PM (IST)
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर गतका मुकाबले करवाए जाएंगे
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर गतका मुकाबले करवाए जाएंगे

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : पुरखों की ओर से बख्शीश की हुई सिख विरासती खेल गतका के प्रचार व प्रसार के लिए जिला गतका एसोसिएशन की ओर से विशेष बैठक की गई। बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह गतका स्पो‌र्ट्स क्लब के प्रधान जत्थेदार तारा सिंह सल्लां मेंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग के साथ करवाई गई। बैठक में नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान व लोक संपर्क विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर हरजीत सिंह ग्रेवाल मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे। बैठक के दौरान जत्थेदार तारा सिंह सल्लां, बलदेव सिंह अमेरिका, लखविदर सिंह लक्खी, डा. प्रीतम सिंह डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी, एडवोकेट राजगुलजिदर सिंह, विजय प्रताप सिंह नेशनल गतका कोच, संतोख सिंह डालोवाल, सचनाम सिंह जिला प्रधान की उपस्थिति में हरजीत सिंह ग्रेवाल को गतके के प्रचार व प्रसार में पिछले 21 सालों से किए गए विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि धर्म की चादर श्री गुरु तेग बहादर जी के 400वां प्रकाशोत्सव को समर्पित गतके का एक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जिला होशियारपुर में करवाया जाएगा, ताकि सिख विरासती खेल हमारी आने वाली नौजवान पीढ़ी तक पहुंच सकें।

इस मौके जत्थेदार तारा सिंह, लखविदर लक्खी तथा बलदेव सिंह ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने और गतके की प्रभुल्लता के लिए हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस खेल के जरिए हमारे सिक्ख नौजवान बच्चे-बच्चियां अपनी विशाल विरासत के साथ जुड़ेंगे। इस मौके पर तरलोक सिंह, तजिदर सिंह, महिदर सिंह, तरसेम सिंह, जसविदर सिंह, अमनजोत सिंह, कमल सिंह, करणप्रीत सिंह, इकबाल सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरलीन सिंह, दिलप्रीत सिंह, अंकुश व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी