राज्य व केंद्र सरकार कमलजीत सिंह के शव को मस्कट से लाने में सहायता करें: प्रो. मुलतानी

गांव सिंहपुर जट्टा के जसवंत सिंह के छोटे बेटे कमलजीत सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:41 PM (IST)
राज्य व केंद्र सरकार कमलजीत सिंह के शव को मस्कट से लाने में सहायता करें: प्रो. मुलतानी
राज्य व केंद्र सरकार कमलजीत सिंह के शव को मस्कट से लाने में सहायता करें: प्रो. मुलतानी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

गांव सिंहपुर जट्टा के जसवंत सिंह के छोटे बेटे कमलजीत सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। वह पिछले चार साल से मस्कट में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। उनसे परिवार के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो. जीएस मुलतानी ने उनके घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की।

मुलतानी ने कहा कि परिवार ने उन्हें कमलजीत सिंह के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज दिए थे, जो उन्होंने पार्टी अध्यक्ष भगवंत मान से बात करने के बाद उनके सभी दस्तावेज मस्कट दूतावास को भेज दिए हैं और मस्कट दूतावास को भगवंत मान और आम आदमी पार्टी ने उनके युवा भाई के शव को जल्द से जल्द गांव ले जाने का आग्रह किया जा रहा है। मुलतानी ने केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार से आग्रह किया कि वह कमलजीत सिंह के शव को गांव में लाने में मदद करें ताकि उनका परिवार गांव में उनका अंतिम संस्कार कर सकें। कमलजीत सिंह की पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से भी अपील की है कि कमलजीत सिंह को उनके शरीर को गांव में लाने में मदद की जाए। इस समय अमरजीत सिंह छन्नी, हरमिदर सिंह बाजवा, जसवंत सिंह, हरजीत सिंह, कश्मीर सिंह, जसविदर सिंह, मंगल सिंह, लखविदर सिंह, मोहन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी