एसपीएन कालेज ने 50वें स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित

स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां के प्रांगण में सोमवार को कालेज के 50वें स्थापना वर्ष पर स्वर्णिम महोत्सव का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 10:26 PM (IST)
एसपीएन कालेज ने 50वें स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित
एसपीएन कालेज ने 50वें स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां के प्रांगण में सोमवार को कालेज के 50वें स्थापना वर्ष पर स्वर्णिम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के उपलक्ष्य पर कालेज प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान राजन मक्कड़ मुख्य अतिथि व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजीत नारंग विशेष अतिथि के रूप में सपरिवार उपस्थित हुए। कालेज के प्रिसिपल डा. समीर शर्मा ने कालेज के 50वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सभी गणमान्यों का स्वागत किया व कालेज की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पंजाब की शैक्षणिक संस्थाओं में एसपीएन कालेज का वर्चस्व बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह कालेज प्रदेश के शीर्ष कालेजों में से एक होगा। कालेज के प्रधान राजन मक्कड़ ने कालेज के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य पर एसपीएन कालेज परिवार को बधाई दी और कहा कि बीएन मक्कड़ के दृढ़ संकल्प से व शहरवासियों के सहयोग से इस महाविद्यालय की स्थापना हुई है। यह संस्था अपने उद्देश्य और सुनहरे भविष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। जिसके लिए प्रिसिपल, समूह टीचिग और नान टीचिग स्टाफ प्रशंसा के पात्र है। कालेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजीत नारंग ने भी कालेज के रोचक इतिहास और यहां के पूर्व स्नातकों के विषय में बताया जो आज उच्च अधिकारियों के रूप में कार्य कर रहे हैं। कालेज के प्रथम स्नातक व समिति के वरिष्ठ सदस्य अरुणेश शाकर ने भी कालेज की इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी और अपने अनुभव सांझे किये। इस अवसर पर कालेज ने गोल्डन जुबली मैगजीन का विमोचन किया। कालेज में रैम्प का भी उद्घाटन किया गया। डा. कृष्णकांत जोशी फाउंडेशन और कालेज प्रबंधन समिति द्वारा अकादमिक वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को धनराशि से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फिजिक्स और हिदी की छात्रा दामनी और रिपी प्रत्येक को एक लाख 51 हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। हिदी विभाग की निधिका को विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 81 हजार रुपये से सम्मानित किया। जबकि इतिहास विभाग की पल्लवी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 43 हजार रुपये की धनराशि मिली। फिजिक्स विभाग की कोमल और इतिहास विभाग की रेणु बाला, कोमल, रणजोध सिंह, मोनिका और किरण को भी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रत्येक को 22 हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित किया। इसके साथ साथ फिजिक्स और हिदी विभाग के उत्साहवर्धन के लिए प्रबंधन समिति की ओर से प्रत्येक विभाग को 51 हजार रुपये पुरस्कृत किए गए। इस कार्यक्रम में शबदगान, लोकगीत, स्किट और गिद्दे के साथ साथ छात्रों ने भंगड़ा भी प्रस्तुत किया। कालेज के सचिव संजीव आनंद ने कालेज प्रबंधक समिति के सदस्यों व उपस्थित सभी कालेज सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जंगीलाल महाजन, अजय कुमार, सेक्रेटरी विनोद कुमार, आडिटर डा. राजेश लखन पाल, सुरजीत सिंह, अग्रवाल, कालेज स्नातक डा. बांका बहादुर और समूह कालेज स्टाफ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी