फनकारों ने गीत पेश करके समागम को रफीमय बनाया

मोहम्मद रफी कल्चरल एंड चेरिटेबल सोसायटी होशियारपुर (पंजाब) की ओर से मोहम्मद रफी का जन्म दिवस व विशेष संगीतमय शाम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 06:04 PM (IST)
फनकारों ने गीत पेश करके समागम को रफीमय बनाया
फनकारों ने गीत पेश करके समागम को रफीमय बनाया

जागरण टीम, होशियारपुर : मोहम्मद रफी कल्चरल एंड चेरिटेबल सोसायटी होशियारपुर (पंजाब) की ओर से मोहम्मद रफी का जन्म दिवस व विशेष संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। रफी के 96वें मुबारक जन्म दिवस समागम में सीमित संख्या में गणमान्य शहरी, संगीत प्रेमी व कलाकार शामिल हुए। कोविड -19 (कोरोना महामारी) से बचाव के नियमों, हिदायतों व सावधानियों की पालना की गई। पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डवेल्पमेंट कार्पोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन ब्रह्मशंकर जिम्पा मुख्य अतिथि थे। समूह सोसायटी सदस्यों की तरफ से मुख्य मेहमान समेत सभी गणमान्यों का स्वागत किया गया। मुख्य मेहमान सहित विशेष मेहमानों की तरफ से शमां रोशन करके प्रभावशाली समागम का शुभारंभ किया गया।

सोसायटी के संस्थापक प्रधान गुल•ार सिंह कालकट ने मोहम्मद रफी के 96वें पवित्र जन्म दिवस की बधाई दी। उन्होंने मोहम्मद रफी के जीवन व गौरवमय संगीतमय सफर पर रोशनी डाली। प्रो. अमन, नील कमल माहिलपुरी, बलराज, प्रो. नरिन्द्र पुखराज, रमेश सिंह चांद, अवतार सिंह संधु, डा. विजय शर्मा तथा मनजिन्द्र आदि फनकारों ने सदा बहार गीत पेश करके समागम को रफीमय बना दिया तथा संगीत को बुलंदी प्रदान की। उर्दू अदब के नामवर शायर जनाब कशिश होशियारपुरी ने मोहम्मद रफी की याद को समर्पित भाव पूर्ण रचनाएं पेश करके समां बांध दिया व श्रोताओं की दाद हासिल की।

मुख्य अतिथि ब्रह्मशंकर जिम्पा ( पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डवेल्पमेंट कार्पोरेशन के सीनीयर वाईस चेयरमैन) ने समागम को संबोधित करते हुए कहा मोहम्मद रफी जैसे फनकार संसार में सदियों बाद पैदा होते हैं। जिम्पा ने कहा कि मोहम्मद रफी ने संगीत की हर विद्या को सम्पूर्णता प्रदान करके दुनिया को संगीत का अनमोल खजाना दिया है।

इस अवसर पर रेंज अफसर जगजीवन लाल, फिल्म कलाकार नीटू पंधेर, डा. जमील बाली, राजीव तलवाड़, डा. हरजिन्द्र सिंह ओबराय, जतिन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, हमराज, अशोक पुरी, अमृत लाल, अमरप्रीत सिंह टाटरा, अवतार सिंह संधु आदि गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी