पार्टी में मेरे साथ की कुर्सी पर बैठा था सौरव, गोली चली तो सौरव नीचे गिर गया

सौरव हाथ से रेत की तरह फिसल गया कभी सोचा नहीं था कि इस तरह भाई उसे छोड़कर चला जाएगा। घर में छोटा था और लाडला था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:58 PM (IST)
पार्टी में मेरे साथ की कुर्सी पर बैठा था सौरव, गोली चली तो सौरव नीचे गिर गया
पार्टी में मेरे साथ की कुर्सी पर बैठा था सौरव, गोली चली तो सौरव नीचे गिर गया

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : सौरव हाथ से रेत की तरह फिसल गया, कभी सोचा नहीं था कि इस तरह भाई उसे छोड़कर चला जाएगा। घर में छोटा था और लाडला था। भाई नहीं वह मेरा बेटा था। यह कहकर विक्रम उर्फ विक्की की आंखें भर आई और कुछ देर तक विक्की चुप रहा। अपने मन को संभालते हुए कुछ देर इंतजार करने के बाद लंबी सांस लेते हुए विक्की ने मौके पर हुई घटना के बारे में बताया। बता दें कि जब सौरव की गोली लगने से मौत हुई तब विक्रम सौरव के साथ उस पार्टी में मौजूद था। विक्रम ने बताया कि दोस्त के जन्मदिन की पार्टी थी। उन्होंने बुलाया था सौरव अपने साथ उसे भी ले गया। पार्टी है इकट्ठे चलते हैं, जिसके बाद वह भी तैयार हो गया। जब वह पहुंचे तो पार्टी शुरू थी और सब खूब मस्ती कर रहे थे। कुछ देरी से ही वह पार्टी में पहुंचे थे। विक्रम ने बताया कि वह सौरव के साथ वाली कुर्सी पर ही बैठा हुआ था। इस दौरान कुछ युवकों ने उठकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हम अभी आपस में बात करके रुके ही थी कि एक दम गोली चली और सौरव मेरे पास बैठे बैठे गिर गया। पहले तो कुछ समझ ही नहीं लगा कि आखिर सौरव गिरा क्यों। कभी सोचा भी नहीं था कि सौरव को गोली लग गई है। सौरव को जैसे ही उठाने के लिए बढ़ा तो सौरव हिल नहीं रहा था। तब जाकर पता चला की सौरव को गोली लग गई है। परिवार में सबसे छोटा भाई था सौरव

हंसमुख स्वभाव का सौरव पांच बहन भाइयों में सबसे छोटा था और सबसे प्यार करने वाला था। पिता का लाडला सौरव अपने पिता के साथ काम में हाथ बंटाता था। सौरव अपने पीछे अपनी पत्नी व नौ माह की बच्ची को छोड़ गया है। सौरव की मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सौरव उनके बीच नहीं है। सौरव के भाई विक्रम ने बताया कि चाहे पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित आज नहीं तो कल पकड़े जाएंगे परंतु वह उस पार्टी को जीवनभर नहीं भूल सकेगा। सौरव के शव को परिवार वालों ने सींगड़ीवाला, जालंधर रोड पर शवगृह में रखवा दिया है और सुबह करीब 11 बजे उसके शव का संस्कार कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी