सोनालिका ने विनायक पार्क में लगाए 200 पौधे

सोनालिका उद्योग समूह की ओर से शहर को हरा भरा करने की दिशा में चलाए जा रहे क्लीन एंड ग्रीन पौधारोपण अभियान के अंतर्गत होशियारपुर एन्कलेव में वन विभाग की सहायता के साथ बुधवार को 250 के करीब फूल-फलदार पौधों का रोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:24 AM (IST)
सोनालिका ने विनायक पार्क में लगाए 200 पौधे
सोनालिका ने विनायक पार्क में लगाए 200 पौधे

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सोनालिका उद्योग समूह की ओर से शहर को हरा भरा करने की दिशा में चलाए जा रहे क्लीन एंड ग्रीन पौधारोपण अभियान के अंतर्गत होशियारपुर एन्कलेव में वन विभाग की सहायता के साथ बुधवार को 250 के करीब फूल-फलदार पौधों का रोपण किया गया। इसके चलते जल्द ही विनायक पार्क हर्बल व सुगंधित फूलों से महकेगा। पिछले कई दिन से सोनालिका समूह संकट के इस दौर में अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभाते हुए शहर के पार्कों में औषधीय पौधों के साथ साथ संजीवनी फ्रैगरेंस प्लांट्स से महक बिखेरने का प्रयास कर रहा है। शहर के लोगों का इन पौधों के रोपण से इम्युनिटी व आक्सीजन स्तर बढ़ेगा और लोग स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। पौधरोपण के लिए सोनालिका (सीएसआर ) की गार्डनर्स की टीम ने मंदिर में सफाई अभियान भी चलाया हुआ है। समाज के प्रति निभाई जा रही सेवा में सीएसआर अफसर एवं क्लीन एंड ग्रीन प्रोजेक्ट के इंचार्ज एसके पौंबरा, सीएसआर प्रोजेक्ट्स कोआर्डीनेटर एवं संजीवनी शरणम के इंचार्ज नीरज मनोचा, होशियारपुर एन्कलेव के पदाधिकारी अशोक कुमार लाटी, राघव शर्मा, टीएस शर्मा, संजीव गुप्ता, रजनीश कुमार गुलियानी, सुरेश बांसल, वीरेंदर चौधरी बलजीत सिंह, गोपाल कृष्ण टंडन, तरसेम टंडन मौजूद थे। पौंबरा और मनोचा ने कहा कि जिस तरह से होशियारपुर में बहुत ही सफलतापूर्वक पौधरोपण किया गया उसी तरह से औषधीय पौधों की देखभाल के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि सेवा कर इनमें समाए गुणों का लाभ उठाएं। इसके साथ ही सभी पौधों का बच्चों की तरह ध्यान रखकर पूर्ण विकसित होने पर इसका फायदा लें।

chat bot
आपका साथी