पहले मजदूरों का झपटा फोन, फिर एक और का छीनकर भागने पर दबोचे

सेशन चौक में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लोगों ने दो झपटमारों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:15 AM (IST)
पहले मजदूरों का झपटा फोन, फिर एक और का छीनकर भागने पर दबोचे
पहले मजदूरों का झपटा फोन, फिर एक और का छीनकर भागने पर दबोचे

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सेशन चौक में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लोगों ने दो झपटमारों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। झपटमारों का शिकार हुए अजय वासी गांव मांझी थाना सदर ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर बजवाड़ा से मांझी जा रहा था। जब नहर के पास पहुंचा तो पीछे से बिना नंबर मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और हाथ में दातर पकड़ कहा-जो कुछ है निकाल दे। इससे पहले वह विरोध कर पाता कि हमलावरों ने बाजू पर दातर मार दिया और जेब से मोबाइल फोन व दो हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। अभी संभल ही रहा था कि पीछे से दो मजदूर आ गए और कहने लगे कि उनसे मोटरसाइकिल सवार दो झपटमार मोबाइल फोन छीन ले गए हैं। इसके बाद अजय ने झपटमारों का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस लाइन के पास अजय ने तुरंत थाना सदर पुलिस को फोन करके बताया कि दो झपटमार बिना नंबर मोटरसाइकिल पर तीन लोगों से मोबाइल छीन कर सेशन चौक की तरफ जा रहे हैं। सदर पुलिस ने उसी दौरान नाके पर सूचना दे दी तो अजय कुमार भी सेशन चौक में पहुंच गया। वहां पर आते ही झपटमारों की नजर अजय पर पड़ी तो वह मोटरसाइकिल भगाने लगे जिस पर वह कार से टकरा कर सड़क पर गिर गए। इसके बाद कुछ लोगों ने दोनों को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया।

चोरी की बाइक से प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली

पुलिस को चोरों से बरामद मोटरसाइकिल से प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल भी चोरी का है। अब पता लगाया जा रहा है कि दोनों झपटमार किन किन वारदातों में लिप्त हैं और उनके गिरोह में कितने व कौन सदस्य हैं।

chat bot
आपका साथी