बैंक में तीन लाख जमा करवाने पहुंचा तस्कर, दो- दो सौ के 22 नोट मिले नकली

बैंक में तीन लाख रुपये जमा कराने पहुंचे तस्कर को पुलिस ने काबू कर दिया। उसने तीन लाख की राशि में 200-200 के 22 नकली नोट भी जमा कराए थे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:09 PM (IST)
बैंक में तीन लाख जमा करवाने पहुंचा तस्कर, दो- दो सौ के 22 नोट मिले नकली
बैंक में तीन लाख जमा करवाने पहुंचा तस्कर, दो- दो सौ के 22 नोट मिले नकली

जेएनएन, होशियारपुर। तस्करी के केस में दो बार जेल की हवा खाकर बाहर लौटे तस्कर प्रो. जोशील को शनिवार को केनरा बैंक में जाली नोट जमा करवाते काबू किया गया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि प्रो. जोशील के पास नकली नोट कहां से आए हैं। जिस बैंक खाते में प्रो. जोशील पैसे जमा करवाने गया था, वह जम्मू के जमीद अहमद डार का खाता है। 

थाना मॉडल प्रभारी बलविंदर सिंह जौड़ा ने बताया कि शनिवार को केनरा बैंक के मैनेजर सुरेश कुमार ने उन्हें सूचना दी कि प्रो. जोशील निवासी टैगोर नगर बैंक में तीन लाख रुपये जमा करवाने आया था। तीन लाख रुपये वह जम्मू निवासी जमीद अहमद डार के खाते में जमा करवा रहा था।

बैंक कैशियर आदर्श कुमार ने नोटों की गिनती शुरू की, तो दो-दो सौ के 22 नोट नकली मिले। पूछने पर वह कोई सही जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस को बुलाया गया। मौकेपर एएसआइ जगदीश कुमार ने प्रो. जोशील को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रो. जोशील नशीले पदार्थों की तस्करी करता है और पैसे की ट्रांजेक्शन भी तस्करी के कड़ी से जुड़ी हो सकती है। बलविंदर सिंह जौड़ा ने कहा कि उसके सभी खातों की जांच की जा रही है। इसके अलावा उसके जम्मू में साथी के बैंक खाते की भी डिटेल मांगी गई है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर बोलीं केंद्रीय मंत्री हरसिमसरत कौर बादल, पंजाब कम करे दाम, केंद्र से हम करवा देंगे

यह भी पढ़ें: कोरोना को मात देने वाले बेहतरीन तरीकों को अपने जिलों में अपनाएंगे दिल्ली NCR के अधिकारी

यह भी पढ़ें: छह बार के सांसद ने लगाया जीवन का शतक, नवजोत सिंह सिद्धू ने तोड़ा था जीत का सिलसिला

यह भी पढ़ें: केंद्र के निर्देशों को पंजाब ने किया खारिज, दिल्ली से आने वालों को ई-रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

chat bot
आपका साथी