सेहत विभाग जच्चा-बच्चा मौत दर को कम करने को वचनबद्ध : डा गीताजली

सेहत विभाग ब्लाक में बेहतर जच्चा-बच्चा सेहत सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:55 PM (IST)
सेहत विभाग जच्चा-बच्चा मौत दर को कम करने को वचनबद्ध : डा गीताजली
सेहत विभाग जच्चा-बच्चा मौत दर को कम करने को वचनबद्ध : डा गीताजली

जागरण संवाददाता, नवाशहर: सेहत विभाग ब्लाक में बेहतर जच्चा-बच्चा सेहत सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी के अंतर्गत ममता दिवस में गर्भवती औरतों और नवजात बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है। सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीताजली सिंह ने सबसिडरी उप केंद्र उसमानपुर में चल रहे ममता दिवस की चेकिंग की और आम लोगों सहित गर्भवती औरतों को दी जा रही मुफ्त सेहत सेवाओं को जांचा। डा. गीताजली सिंह ने बताया कि सेहत विभाग का मुख्य मकसद जच्चा और बच्चा मौत दर को कम करना है, इसलिए गर्भवती औरतों और नवजात बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाया जाए।

ममता दिवस पर गर्भवती औरतों को टेटनेस के टीके और खून बढ़ाने के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोलिया, कैलशियम की गोलिया मुफ्त दीं जातीं हैं और बच्चों को गंभीर बीमारियों गलघोटू, काली खासी, तपेदिक, पोलियो, दिमागी बुखार, खसरा, पीलिया और टेटनेस से बचाव संबंधी टीके लगाए जाते हैं और बच्चों में रतौंधता की बीमारी से बचाव के लिए विटामिन ए का घोल भी मुफ्त दिया जाता है। इस मौके पर रुरल मेडिकल अफसर रणजीत हरीष और एएनएम कुलविंदर कौर समेत सेहत विभाग के कई कर्मचारी और आम लोग मौजूद थे। जिला उद्योग केंद्र में मनाया खरीद कर सप्ताह जागरण संवाददाता, नवाशहर: देश की आजादी की 75वीं सालगिरह को समíपत आादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार का खरीद कर विभाग खरीद कर सप्ताह मना रहा है। इसी के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र शहीद भगत सिंह नगर की तरफ से जिला प्रशासन के सहयोग के साथ लिा प्रशासनिक काप्लेक्स में एक विशेष समागम करवाया गया, जिसमें जिले से संबंधित उद्योगपतियों और निर्यात करने वाली इकाईयों के नुमाइंदों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर अर्षजीत सिंह ने इस मौके बताया कि जिले में एक्सपोर्ट इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिन के अंतर्गत ऐसीं इकाईया को उत्साहित करने के लिए विशेष सहयोग दिया जा रहा है। इस मौके प्रसिद्ध उद्योगपति गुरचरण अरोड़ा, मेहुल शर्मा, अमित कुमार, प्रदीप शारदा, सौरव तनेजा, गौरव तनेजा, रोहित, अशोक महे, अनिल कुमार जसवाल, चरणदीप सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता के अलावा अलग -अलग कंपनियों और इकाईयों के नुमायंदे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी