बस्सी काले खां में छह झुग्गियों को लगी आग

संवाद सहयोगी हरियाना बुधवार देर शाम गांव बस्सी काले खां में छह मजदूरों की झुग्गियों में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 03:36 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 03:36 PM (IST)
बस्सी काले खां में छह झुग्गियों को लगी आग
बस्सी काले खां में छह झुग्गियों को लगी आग

संवाद सहयोगी, हरियाना

बुधवार देर शाम गांव बस्सी काले खां में छह मजदूरों की झुग्गियों में आग लग गई। सीता राम हाल वासी गांव बस्सी काले खां ने बताया कि उन्होंने जीत सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी गांव बस्सी काले खां की जमीन पर झुग्गी डाल रखी थी। दिन में वह अपने रोजगार के लिए पास के गांव या खेतों में काम के लिए चले जाते हैं। बुधवार सुबह भी वह रोज की तरह से काम पर थे। उन्हें पता चला कि उनकी झुग्गी में आग लग गई है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि झुग्गियों में आग लगी थी और कुछ लोग आग बुझाने में मदद कर रहे थे। सीता राम ने बताया कि उसकी झुग्गी सहित प्रेमवती पत्नी परबत, हरबतियां पतनी वेद राम, रानी पुत्री पर्वत, गिलगर, सोमवीर पुत्र पर्वत की झुग्गियां जलकर राख हो गई है। जिनमें कुल नकदी 50 हजार रुपये टीवी, पंखा, चारपाई, बिस्तर, कपड़े, आधार कार्ड, एटीएम, बैंक की कॉपी जलकर राख हो गई है।

chat bot
आपका साथी