सिगल यूज प्लास्टिक का करना होगा बहिष्कार : पूजा शर्मा

श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से कार्यक्रम करवाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 03:32 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 03:32 PM (IST)
सिगल यूज प्लास्टिक का करना होगा बहिष्कार : पूजा शर्मा
सिगल यूज प्लास्टिक का करना होगा बहिष्कार : पूजा शर्मा

जागरण टीम, होशियारपुर : श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई-रोशनी (अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत हैंड-होल्डिग की मीटिग गांव फुगलाना एवं डाविडा अहिराना होशियारपुर में की गई। जिसमें सोसायटी कि मुख्य आयोजक पूजा शर्मा ने पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के मानव ने प्रकृति पर पूर्णत: विजय पा ली है। यह विकास की दृष्टि से तो ठीक है, परंतु ऐसा करके मानव ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी है। विज्ञान की मदद से मानव चांद पर भी चला गया है, पर जिस हिसाब से आधुनिकता के नाम पर उसने प्रकृति से छेड़छाड़ की है, उसका खामियाजा तो हम मानवों को ही भुगतना पड़ रहा है और आगे भी भुगतना पड़ेगा यदि मानव नहीं समझा तो।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में रोजाना सैकड़ों लावारिस पशुओं की प्लास्टिक युक्त कचरा खाने से मौत हो रही है, तो वहीं इंसानों के लिए प्लास्टिक कैंसर का भी कारण बन रहा है। इसलिए प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य हो गया है।

chat bot
आपका साथी