मिनी लाकडाउन से बाजारों में छाया रहा सन्नाटा

कोरोना क‌र्फ्यू और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे मिनी लाकडाउन लगाया गया है। इसके कारण रविवार को तलवाड़ा का मेन बाजार व पुराना तलवाड़ा सहित सेक्टर एक दो तीन की मार्केट बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:14 AM (IST)
मिनी लाकडाउन से बाजारों में छाया रहा सन्नाटा
मिनी लाकडाउन से बाजारों में छाया रहा सन्नाटा

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : कोरोना क‌र्फ्यू और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे मिनी लाकडाउन लगाया गया है। इसके कारण रविवार को तलवाड़ा का मेन बाजार व पुराना तलवाड़ा सहित सेक्टर एक, दो तीन की मार्केट बंद रही। सरकार के जारी आदेशों का पालन करते हुए तलवाड़ा में सिर्फ सब्जी, दवाइयों और दूध-दही के अलावा एक भी दुकान नहीं खुली। शहर में सन्नाटा देखकर ऐसे लग रहा था जैसे क‌र्फ्यू लगा हो। उधर, लोगों को उस समय परेशानी हुई जब न तो कोई सरकारी और न ही निजी बसें मिलीं। लोग बसों के इंतजार में खड़े थे। किसी ने दवाई लेने के लिए जाना था, तो किसी ने जरूरी काम के लिए कहीं बाहर। लेकिन सभी लोग निराश होकर घर को लौट गए। इस तरह से पूर्ण रूप से लाकडाउन जैसा माहौल था। जब तलवाड़ा बस अड्डे पर कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि जरूरी काम के लिए जालंधर जाना था। एक व्यक्ति ने कहा कि दवाई के लिए पठानकोट जाना था, लेकिन कोई भी बस नहीं चलने के कारण घर वापस जाना पड़ा। बस अड्डे से लेकर सभी मार्केट, गलियां, सड़कें वीरान थी। इक्का-दुक्का लोग अपने निजी वाहनों से सब्जी या फिर दवाई आदि लेने के लिए बाहर दिखाई दिए। इस दौरान कंडी संघर्ष कमेटी के सूबा सचिव कामरेड शमशेर सिंह, नशा मुक्ति कंडी संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान सुभाष सिंह व पूर्व ब्लाक समिति तलवाड़ा के सदस्य अशोक कुमार मंगू ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह व डीसी होशियारपुर अपनीत रियात से मांग की है कि दुकानें खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक हो और सभी दुकानें खुलनी चाहिए, उसके बाद पूर्व लाकडाउन लगा देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी