एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में करवाई श्री पा‌र्श्व पंच कल्याणक पूजा

जागरण टीम होशियारपुर श्री पा‌र्श्व पंच कल्याणक पूजा ऊना रोड एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 03:20 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 03:20 PM (IST)
एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में करवाई श्री पा‌र्श्व पंच कल्याणक पूजा
एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में करवाई श्री पा‌र्श्व पंच कल्याणक पूजा

जागरण टीम, होशियारपुर : श्री पा‌र्श्व पंच कल्याणक पूजा ऊना रोड एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में धार्मिक कार्यक्रम करवाया। गच्छाधिपति धर्मधुरंधर महाराज के आज्ञानुवर्ती गणिवर्य डा. इंद्रजीत विजय महाराज, साध्वी सुमनिषा महाराज व साध्वी मुक्तिरतना महाराज के आशीर्वाद से श्री पूजन एवं साधार्मिक वात्सल्य का लाभ नगीन चंद, राकेश कुमार, विशाल जैन परिवार ने श्रद्धा व उत्साह के साथ संपन्न करवाई। जिसमें जैन समाज के सभी लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर साध्वी सुमनिषा महाराज ने शांति पाठ सुनाया। श्री आत्मानंद जैन महासभा (उत्तरी भारत) के प्रधान नेमचंद जैन, महासभा के सरंक्षक नेम चंद जैन (प्रवीन नैटवेयर), श्री इंद्रदिन समिति अंबाला के वित्त समिति प्रधान हर्ष जैन बंब, वल्लभ सेना के प्रधान विशाल जैन गग्गी, मंत्री राजेश जैन का इस समारोह में पहुंचने पर विशेष तौर पर सम्मान किया गया। पंच कल्याणक पूजा सभा के सरंक्षक अजित जैन द्वारा करवाई गई, पूजा के दौरान स्कूल की अध्यापिकाओं व जैन समाज के श्रावक व श्रावकिओं की तरफ से मंगल गान भी किया। स्कूल में पेटिग प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। मौके पर श्री आत्मानंद जैन सभा प्रधान राकेश जैन, वाइस प्रधान बाबी जैन, महामंत्री आदित्य जैन, कैशियर साहिल जैन, जैन शिक्षण निधी के प्रधान जीवन जैन, सेक्रेटरी मनिक जैन, कैशियर प्रदीप जैन, राकेश जैन, गौतम जैन, नवीन जैन, अरुण जैन, लितेश जैन, रिकू जैन, अरुण जैन, गौरव जैन, रिकू जैन, साहिल जैन, विनोद जैन, सुशील जैन, कोठी वाले, यशपाल जैन, प्रवीन जैन, उमेश जैन, संदीप जैन, चितरंजन जैन, महिला मंडल, पार्शवनाथ जैन मंडल, प्रेरणा मंडल, युवती मंडल व जैन समाज के अन्य लोगों ने इस पूजा में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी