सिल्वर ओक स्कूल में मनाई जन्माष्टमी

सिल्वर ओक इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहबाजपुर में आनलाइन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देशों अधीन प्रिसिपल राकेश कुमार शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर की अगुवाई में बचों ने जन्माष्टमी के साथ जुड़ी अलग-अलग आयोजनेा में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 03:10 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 03:10 PM (IST)
सिल्वर ओक स्कूल में मनाई जन्माष्टमी
सिल्वर ओक स्कूल में मनाई जन्माष्टमी

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : सिल्वर ओक इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहबाजपुर में आनलाइन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देशों अधीन प्रिसिपल राकेश कुमार शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर की अगुवाई में बच्चों ने जन्माष्टमी के साथ जुड़ी अलग-अलग आयोजनेा में भाग लिया।

आनलाइन आयोजन में बच्चों ने नाच, फैंसी ड्रेस, कला व शिलप्कारी के जरिए भगवान श्री कृष्ण जी की वंदना की। प्रिसिपल राकेश कुमार शर्मा व प्रशासनिक मनीषा संगर ने भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा दी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। स्कूल के विद्यार्थियों सानवी, अपेक्षा, सीरत, सुबहान, अनहद, गुरप्रीत, तेगन, तनवीर, जयदीप, नवदीप, परनीत, बलजोत, तकदीर, गुरनूर, अमानत, सचलीन, गुरप्रीत, जस्ताज, बाणी, कंवर, गुऱफतेह, जानवी इत्यादि ने अपनी सुंदर कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर संजीव कुमार, बिक्रमजीत सिंह भेला, गजिदरपाल सिंह, अमरजीत कौर सैनी, राजवीर कौर, राजविदर कौर, बलजीत कौर, पूजा, मनप्रीत कौर, पलविदर, सीमा, हरप्रीत, नीना, अनुराधा व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी