धूमधाम से निकाली श्री हनुमान ध्वजयात्रा, दशहरा पर्व का हुआ आरंभ

श्रीराम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से सोमवार को दशहरा पर्व का शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म स्कूल में श्री सुंदर कांड पाठ के भोग उपरांत राम भक्त हनुमान जी की झंडा शोभायात्रा डेरा बाबा चरणशाह बहादुरपुर होशियारपुर रमिदर दास जी की अगुआई में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:36 PM (IST)
धूमधाम से निकाली श्री हनुमान ध्वजयात्रा, दशहरा पर्व का हुआ आरंभ
धूमधाम से निकाली श्री हनुमान ध्वजयात्रा, दशहरा पर्व का हुआ आरंभ

जागरण टीम, होशियारपुर: श्रीराम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से सोमवार को दशहरा पर्व का शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म स्कूल में श्री सुंदर कांड पाठ के भोग उपरांत राम भक्त हनुमान जी की झंडा शोभायात्रा डेरा बाबा चरणशाह बहादुरपुर होशियारपुर रमिदर दास जी की अगुआई में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के अलग-अलग बाजारों से होती हुई बगीची स्वामी मोहनानंद आश्रम में झंडा चढ़ाने के उपरांत संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में बैंड बाजों के अलावा हनुमान भक्तों की डांडिया पार्टियां ढोल की थाप पर नाचती हुई चल रही थी। रास्ते में जगह-जगह पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महंत रमिदर दास जी डेरा बाबा चरणशाह बहादुरपुर होशियारपुर, प्रधान शिव सूद, चेयरमैन गोपी चंद कपूर, महासचिव प्रदीप हांडा, बिदुसार शुक्ला, नगर निगम मेयर सुरिदर कुमार, डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, आप पार्टी के संदीप सैनी, सुभाष गुप्ता, शाम मोदगिल, विनोद कपूर, अरुण गुप्ता, राकेश सूरी, शिव जैन, हरीश आनंद, भारत भूषण, मीडिया प्रभारी कमल वर्मा, सह मीडिया प्रभारी रजिदर कुमार मोदगिल, अजय जैन, राम सेवक के प्रधान रमेश मेहता, शम्मी वालिया, तरसेम मोदगिल, मनोहर लाल जैरथ, मास्टर मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल आनंद, शिवांकर भारद्वाज, नरोत्तम शर्मा, कपिल हांडा, पंडित ओंकार नाथ, सुनील पराशर, मोहित कैंथ, वरुण कैंथ, दीपक वालिया, सुभाष अग्रवाल, कुनाल, सुनंदन सूद, पार्षद अनमोल जैन, अशोक मेहरा, अश्विनी छोटा, रघुवीर बंटी, अजय वर्मा, कीमती लाल, विजय अग्रवाल आदि मौजूद थे। मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ गणेश उत्सव का समापन

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: मोहल्ला ऋषि नगर मुकेरियां में स्थापित श्री गणेश जी की मूर्ति की दस दिवसीय पूजा अर्चना के बाद धूमधाम के साथ श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजे व श्रद्धाभाव के साथ व्यास दरिया में विसर्जन किया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। मूर्ति विसर्जन से पहले दोपहर विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर केडी खोसला, नगर कौंसिल अध्यक्ष विनोद कुमार, कमल खोसला, ललित गिल, शेर सिंह शेरा, मास्टर रमेश, अश्विनी भट्टी, पार्षद सेवा सिंह, प्रिंसिपल गुरदियाल सिंह, विशाल हंस बब्बू, बोध राज, गुलशन कुमार, रोहित सहोता, एडवोकेट सुशांत खोसला, सागर कल्याण, अनिल हंस, राम लाल सहोता, मुन्ना गिल, आर्यन गिल, रामेश्वर गिल व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी