सुबह जागरूक किया, रात को नियमों का पालन भी करवाया

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बढ़ते मामलों को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए गढ़दीवाला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:01 AM (IST)
सुबह जागरूक किया, रात को नियमों का पालन भी करवाया
सुबह जागरूक किया, रात को नियमों का पालन भी करवाया

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बढ़ते मामलों को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए गढ़दीवाला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। मंगलवार सुबह पुलिस ने पहले पंजाब सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के बारे में दुकानदारों को जागरूक किया और रात को उसका पालन भी करवाया। इससे पहले एडिशनल एसएचओ सतपाल सिंह जलोटा ने बाजारों व मेन रोड पर स्थित शहर की दुकानों पर दस्तक देकर पंजाब सरकार की गाइडलाइन के तहत रात आठ बजे क‌र्फ्यू के दौरान दुकानें बंद करने की हिदायतें दी। यही नहीं, पुलिस ने रात आठ बजे दुकानें बंद करने के लिए प्रत्येक दुकानदारों के हस्ताक्षर भी करवाए। बाजारों व मेन रोड पर स्थित दुकानों की वीडियोग्राफी भी की गई। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि महामारी से बचने के लिए दुकानों पर मास्क लगाकर बैठें और ग्राहकों को भी मास्क लगाकर दुकानों में आने दें। इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंसिग को बरकरार रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। मंगलवार रात आठ बजे जैसे ही क‌र्फ्यू का समय हुआ तो गढ़दीवाला थाना के एडिशनल एसएचओ सतपाल सिंह जलोटा के नेतृत्व में पुलिस का बड़ा दल अलग-अलग टुकड़ियों में निकला और सुबह पढ़ाए गए पाठ पर अमल करवाने के लिए दुकानदारों को दुकानें बंद करने का आग्रह किया। देखते ही देखते पूरे शहर की दुकानें बंद हो गई। यहां तक कि शराब के ठेके और ढाबों पर भी पुलिस की सख्ती का असर साफ तौर पर नजर आया।

chat bot
आपका साथी