एसएचओ तलविदर सिंह ने लोगों को मास्क दिए

थाना सदर के एसएचओ तलविदर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के तहत गांवों व शहर में लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करते हुए फेस मास्क वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:59 AM (IST)
एसएचओ तलविदर सिंह ने लोगों को मास्क दिए
एसएचओ तलविदर सिंह ने लोगों को मास्क दिए

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : थाना सदर के एसएचओ तलविदर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के तहत गांवों व शहर में लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करते हुए फेस मास्क वितरित किए। उनके साथ स्पेशल ड्यूटी अफसर रजनीश गुलयानी, कमल खोसला, कश्मीर सिंह मौजूद थे। एसएचओ तलविदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस समय वायरस लोगों के जीवन पर खतरा बनकर मंडरा रहा है। जो लोग अपने मुंह पर मास्क नहीं लगाते वह दूसरों व साथ अपनों के लिए भी परेशानी का कारण बनते हैं क्योंकि लापरवाह बनने से वायरस के दूसरे व्यक्ति में प्रवेश करने के आसार बन जाते हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना की जाए तो इस वायरस के प्रकोप को कम किया जा सकता है। हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रखना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर किसी प्रकार के भी लक्षण दिखाई दें तो स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच जरूर करवानी चाहिए। घबराने के बजाय उपचार करवाना ज्यादा सार्थक है। बहुत से मरीज घर पर ही ठीक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 का टीकाकरण भी जरूर करवाया जाए, इससे भी वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मुश्किल के समय में एक दूसरे का साथ दें, यह समय कोरोना के विरुद्ध लड़ने का है। पिछले साल में हम सभी ने मिलकर वायरस पर काबू पाया था व इस बार फिर हम कामयाब होंगे।

chat bot
आपका साथी