देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : रामपाल शर्मा

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की मीटिग दोआबा के अध्यक्ष पंडित किशन चंद की देखरेख में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 09:36 PM (IST)
देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : रामपाल शर्मा
देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : रामपाल शर्मा

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की मीटिग दोआबा के अध्यक्ष पंडित किशन चंद की देखरेख में हुई। इसमें विशेष रूप में पंजाब के संगठन मंत्री रामपाल शर्मा ने कहा कि जिला मालेरकोटला में शिव मंदिर में शिव की मूर्ति को तोड़ देना एवं नंदी की मूर्ति को खंडित करना निदनीय है। जिला मालेरकोटला बनते ही हिदू देवी देवताओं की बेअदबी की घटना सामने आई है। पंजाब में कभी हिदू धर्म के देवी-देवताओं को अपमानित किया जाता है और कभी गुरुओं पीरों की बेअदबी की जाती है। इन शरारती तत्वों का मकसद आपसी भाईचारे में फूट डालना एवं धर्म और जात पात में फूट डालकर दंगे भड़काना है। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ने मांग की कि बेअदबी करने वाले शरारती तत्वों को फांसी की सजा दी जाए। इस दौरान बिन्नी ठाकुर जिला संयोजक, नगर प्रमुख सौरभ मुकेरिया, रविद्र विशिष्ट हाजीपुर संयोजक, सोनू ठाकुर, पंकज शर्मा आदि उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी