शिक्षक शिव कुमार ने जीती जिला स्तरीय सुंदर लेखन प्रतियोगिता

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक पूरे पंजाब में मातृभाषा पंजाबी को समर्पित एक सप्ताह मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:25 PM (IST)
शिक्षक शिव कुमार ने जीती जिला स्तरीय सुंदर लेखन प्रतियोगिता
शिक्षक शिव कुमार ने जीती जिला स्तरीय सुंदर लेखन प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, हाजीपुर :

शिक्षा विभाग पंजाब के निर्देशानुसार 23 से 30 नवंबर तक पूरे पंजाब में मातृभाषा पंजाबी को समर्पित एक सप्ताह मनाया गया। जिसमें छठी से आठवीं और नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की भाषण प्रतियोगिताएं और शिक्षकों की सुंदर लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

यह प्रतियोगिताएं पहले स्कूल स्तर पर, फिर ब्लाक स्तर पर और फिर जिला स्तर पर आयोजित की गईं। प्रथम स्थान पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने ब्लाक स्तर पर व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ब्लाक के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने जिला स्तर पर भाग लिया। जिसमें सरकारी हाई स्कूल सवार ब्लाक हाजीपुर जिला होशियारपुर के पंजाबी विषय के शिक्षक शिव कुमार ने विद्यालय एवं प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय शिक्षकों ने सुंदर लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया व जिले के 21 ब्लाकों में से सभी शिक्षकों को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस समय पंजाबी विषय से संबंधित प्रदर्शनी की भी सभी शिक्षकों, न्यायाधीशों और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एस गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राकेश कुमार, प्राचार्य अश्विनी दत्ता, प्रधानाध्यापक अमनदीप व समस्त शिक्षण स्टाफ ने इस शुभ अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी