28.50 करोड़ की लागत से तलवाड़ा में डलेगा सीवरेज सिस्टम

पिछले कई साल से शहर में सीवरेज सिस्टम न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा था। इसके चलते लोगों ने हलका दसूहा विधायक अरुण मिक्की डोगरा को समस्या से निजात दिलाते की मांग की थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:31 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:45 AM (IST)
28.50 करोड़ की लागत से तलवाड़ा में डलेगा सीवरेज सिस्टम
28.50 करोड़ की लागत से तलवाड़ा में डलेगा सीवरेज सिस्टम

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : पिछले कई साल से शहर में सीवरेज सिस्टम न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा था। इसके चलते लोगों ने हलका दसूहा विधायक अरुण मिक्की डोगरा को समस्या से निजात दिलाते की मांग की थी। इस पर विधायक डोगरा ने करीब साढ़े 28 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम मंजूर करवा कर तलवाड़ा के लोगों को समर्पित कर दिया। बुधवार को विधायक डोगरा ने बताया, लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने पंजाब सरकार से सीवरेज सिस्टम मंजूर करवा लिया है। इसका कार्य आने वाले दिन में शुरू किया जाएगा। पंजाब सीवरेज बोर्ड की तरफ से सबसे पहले पुराना तलवाड़ा में पंपिग स्टेशन के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। यहां पानी को ट्रीट किया जाएगा। मेन सीवरेज सिस्टम से लगभग 3800 घरों के कनेक्शन जोड़े जाएंगे।

डोगरा ने बताया कि 11 करोड़ रुपये सीवरेज के लिए, सीवरेज सिस्टम डालते समय टूटी सड़कें बनाने के लिए चार करोड़, घरों में सीवरेज कनेक्शन देने के लिए तीन करोड़, मेन सीवर के लिए पचास लाख, पंपिग स्टेशन के लिए सवा करोड़, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए छह करोड़, सड़कें जो बी एंड आरके अधीन आती हैं, उनकी रिपेयर के लिए सवा करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस मौके पर नगर पंचायत की प्रधान मोनिका शर्मा, उप प्रधान जोगिदरपाल शिदा, पार्षद सुमन दुआ, कलावती, मनीष चड्ढा, परमिदर कौर, पवन शर्मा, चौधरी मोहन लाल, रामप्रसाद शर्मा, धर्मवीर शर्मा, काला दुआ, विजय शर्मा एमडी, राहुल शर्मा, दविदरपाल सेठी, मनु शर्मा, धर्मवीर शर्मा, शशि मेहता एसडीओ सीवरेज बोर्ड, ईओ सिमरनजीत ढींडसा, जेई दीपक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी