कोरोना के कारण सात लोगों की मौत, रिकार्ड 361 केस

क‌र्फ्यू लगाकर प्रशासनिक फील्डिग करने के बाद भी कोरोना वायरस बेलगाम है। जिला प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद महामारी पकड़ में नहीं आ रही। मिनी लाकडाउन और पूर्ण तौर पर लाकडाउन लगाने पर भी केसों व मौतों में कमी नहीं आ रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना के कारण सात लोगों की मौत, रिकार्ड 361 केस
कोरोना के कारण सात लोगों की मौत, रिकार्ड 361 केस

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : क‌र्फ्यू लगाकर प्रशासनिक फील्डिग करने के बाद भी कोरोना वायरस बेलगाम है। जिला प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद महामारी पकड़ में नहीं आ रही। मिनी लाकडाउन और पूर्ण तौर पर लाकडाउन लगाने पर भी केसों व मौतों में कमी नहीं आ रही। हर दिन औसतन दो सौ से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं। साथ ही, छह से सात व्यक्तियों की मौत भी हो रही है। बेलगाम हो रहे कोरोना वायरस के पीछे सबसे ज्यादा अहम कारण लोगों में जागरूकता की कमी है क्योंकि लोग स्थिति विकट होने पर भी सावधानी बरतना मुनासिब नहीं समझ रहे। बुधवार को तो पिछले एक साल का ही रिकार्ड टूट गया। इसके चलते 361 नए केस आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब साढ़े तीन सौ से ज्यादा केस आए हों।

कोरोना मरीजों के संपर्क में आने पर 3951 लोगों के सैंपल लिए गए। 3949 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त होने से 345 मरीज आए जबकि 16 मामले दूसरे जिलों के हैं। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 20,075 हो गई है। जिले में कोविड-19 के कुल सैंपलों की संख्या 4,67,161 हो गई है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 4,40,359 सैंपल नेगेटिव, जबकि 8345 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 202 सैंपल इनवैलेड हैं और कुल मौतों की संख्या 762 पहुंच गई। एक्टिव केस 2093 हो गए जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 18,820 है।

शहर से आए 24 केस

सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि जिले में बुधवार को 345 मरीज पाजिटिव पाए गए हैं जबकि 16 केस अन्य जिलों से आए है। होशियारपुर शहर के 24 पाजिटिव मरीज हैं और 321 जिले के सेहत केंद्रों से संबंधित हैं।

इन इलाकों के रहने वाले थे मृतक

कोरोना के कारण सात लोगों की मौत हो गई। इनकी पहचान 72 वर्षीय व्यक्ति वासी न्यू सिविल लाइन (होशियारपुर), 70 वर्षीय महिला वासी पिपलावाला (होशियारपुर), 65 वर्षीय व्यक्ति वासी पुरहीरां, 46 वर्षीय व्यक्ति नवासी ढोलवाहा, 50 वर्षीय महिला वासी पालदी, 60 वर्षीय महिला वासी मंड पंढेर और 65 वर्षीय महिला वासी पट्टी के रूप में हुई है। एक मई से अब तक हालात

तारीख मामले मौतें

01 मई 221 06

02 मई 251 07

03 मई 223 09

04 मई 186 06

05 मई 361 07

कुल 1197 35

chat bot
आपका साथी