कोरोना के कारण सात लोगों की मौत, 277 केस आए

कोरोना के शुक्रवार को 277 मामले सामने आए हैं जबकि सात और लोगों की मौत हो गई। इस माह में अभी तक 44 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं और 1711 केस मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:58 AM (IST)
कोरोना के कारण सात लोगों की मौत, 277 केस आए
कोरोना के कारण सात लोगों की मौत, 277 केस आए

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना के शुक्रवार को 277 मामले सामने आए हैं जबकि सात और लोगों की मौत हो गई। इस माह में अभी तक 44 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं और 1711 केस मिल चुके हैं। वहीं मरीजों के संपर्क में आने वाले 4594 लोगों के सैंपल लिए गए। 3996 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त होने से 277 केस सामने आए। कुल पाजिटिव केसों की संख्या 20,570 हो गई है। जिले में कोविड-19 के कुल सैंपलों की संख्या 4,76,103 हो गई है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 4,50,513 सैंपल नेगेटिव, जबकि 6638 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 202 सैंपल इनवैलेड हैं और मौतों की संख्या 771 हो गई है। एक्टिव केस 2126 है व ठीक होकर घर गए लोगों की संख्या 19,292 है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि 11 केस दूसरे जिलों, होशियारपुर शहर के 36 और बाकी 230 जिले के सेहत केंद्रों से मिले हैं।

मरने वालों में तीन महिलाएं व चार पुरुष

कोरोना के कारण मरने वालों में तीन महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान सिविल लाइन के रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति, टोडरपुर के रहना वाले 27 वर्षीय व्यक्ति, रहीमपुर के रहने वाले 79 वर्षीय व्यक्ति, सुंदर नगर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला, सफी गांव के रहने वाले 71 वर्षीय व्यक्ति, हरदोनेकनामा गांव की 75 वर्षीय महिला व घगियाल की रहने वाली 85 वर्षीय महिला के रूप में हुई है।

एक मई से अब तक हालात

तारीख मामले मौतें

01 मई 221 06

02 मई 251 07

03 मई 223 09

04 मई 186 06

05 मई 361 07

06 मई 237 02

07 मई 277 07

कुल - 1711 44

chat bot
आपका साथी