जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव ने चिल्ड्रन होम का दौरा किया

सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने चिल्ड्रन होम स्पेशल होम व आब्जर्वेशन होम का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:00 AM (IST)
जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव ने चिल्ड्रन होम का दौरा किया
जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव ने चिल्ड्रन होम का दौरा किया

जागरण टीम, होशियारपुर : सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आब्जर्वेशन होम का दौरा किया। सबसे पहले उन्होंने चिल्ड्रन होम में बच्चों को वातावरण को साफ रखने व अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को दिनों दिन बढ़ रहे प्रदूषण से बचाव करना व स्वास्थ्य पक्ष से तंदुरुस्त रहने का भी संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सरबत का भला एनजीओ के सहयोग से चिल्ड्रन होम में बच्चों से किन्नू, अमरुद व मौसमी के पौधे भी लगवाए व पेड़ों से वातावरण को शुद्ध करने के महत्व के बारे में बच्चों को परिचित करवाया। इसके अलावा चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चों के चेकअप करने वाले डाक्टर से स्वास्थ्य के बारे में अपडेट ली व चिल्ड्रन होम की साफ सफाई का मुआयना किया।

उन्होंने बच्चों को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए दो गज की दूरी बनाकर रखने, मास्क से अच्छी तरह मुंह ढंकने व साबुन से समय पर हाथ धोने के लिए कहा। इसके बाद सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने स्पेशल होम व आब्जर्वेशन होम होशियारपुर का दौरा किया व वहां रह रहे इनमेट्ज की मुश्किलों के बारे में जाना। इंस्पेक्शन के दौरान सुपरिटेंडेंट स्पेशल होम की ओर से 21 वर्ष का नौजवान जो मूकबधिर है व पाकिस्तान का रहने वाला हैं के बारे में बताया गया। उन्होंने तुरंत स्पेशल होम के अधिकारी को संबंधित दस्तावेज जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के कार्यालय में भेजने के दिशा निर्देश दिए ताकि उच्च अधिकारियों की ओर से संबंधित नौजवान की घर वापसी के बारे में अगली कार्रवाई की जा सके। इस मौके सुमन बाला, आज्ञापाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी