सीजेएम ने चिल्ड्रन होम में करवाई राखी पोस्टर प्रतियोगिता

सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने चिल्ड्रन होम का दौरा कर बच्चों में राखी पोस्टर प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 05:15 AM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 05:15 AM (IST)
सीजेएम ने चिल्ड्रन होम में करवाई राखी पोस्टर प्रतियोगिता
सीजेएम ने चिल्ड्रन होम में करवाई राखी पोस्टर प्रतियोगिता

जागरण टीम, होशियारपुर : सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने चिल्ड्रन होम का दौरा कर बच्चों में राखी पोस्टर प्रतियोगिता करवाई। इसका नेतृत्व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरजोत भट्टी ने किया। सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 बच्चों ने भाग लिया। इसमें से तीन बच्चों ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। सुखदीप सिंह, अंग्रेज सिंह व मोनू पहले तीन स्थानों पर रहे। इस मौके चिल्ड्रन होम की सुपरिटेंडेंट रीना देवी व स्टाफ के अलावा जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से पवन कुमार भी उपस्थित थे। इसके अलावा परमानेंट लोक अदालत (जन उपयोगी सेवाएं) होशियारपुर के सदस्य एनके अरोड़ा की ओर से परमानेंट लोक अदालत में लगाए जाने वाले प्री-लिटीगेटिव केसों के बारे में पैनल एडवोकेटों को वेबिनार के दौरान जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में जो केस कोर्ट में नहीं चलते, वे लगाए जाते हैं। इनमें बैंक रिकवरी, पानी व बिजली के बिल, टेलीफोन, इंश्योरेंस कंपनी व पेंशन संबंधी केस शामिल हैं। लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है व आगे कोई अपील नहीं होती।

पीआरटीसी के जवानों संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

जागरण टीम, होशियारपुर : भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पीआरटीसी जहानखेलां में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। खन्ना ने कहा कि रक्षाबंधन के धागे से हमें असीम साहस व शक्ति मिलती है। परिवारों से दूर रहकर समाज व देश की सेवा में लगे जवानों को भी अपनापन महसूस करवाने के लिए उनके साथ पर्व की खुशियां बांटनी चाहिए। पीआरटीसी कमांडेंट व अन्य जवानों को राखी की शुभकामनाएं देते हुए सभी की मंगलकामना की। खन्ना ने महिला कमचारियों से राखी बंधवाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मौके डा. रमन घई, एसपी दीवान, अनुराग सूद, उमेश जैन, गुरविदर सैनी, मधुसूदन विज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी