एसडीएम ने अधिकारियों से की बैठक

एसडीएम दसूहा ज्योति बाला मट्टू ने ब्लॉक दसूहा और टांडा में पोषण अभियान के अंतर्गत अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:24 PM (IST)
एसडीएम ने अधिकारियों से की बैठक
एसडीएम ने अधिकारियों से की बैठक

संवाद सहयोगी, दसूहा: एसडीएम दसूहा ज्योति बाला मट्टू ने ब्लॉक दसूहा और टांडा में पोषण अभियान के अंतर्गत अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण के लिए गर्भवती महिलाओं और किशोरियों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। पोषण के लिए बच्चों के पहले एक हजार दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। जिस में गर्भ अवस्था के नौ महीने से लेकर बच्चों के दो साल तक की उम्र शामिल है। अगर हम पहले एक हजार दिन गर्भवती महिला और बच्चों का पूरा ध्यान रखते हैं, तो कुपोषण को दूर करने में काफी हद तक सफलता मिल सकती है। उन्होंने विभिन्न विभाग जिसमें स्वास्थ्य विभाग, वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन, ग्रामीण विकास, सीडीपीओ, शिक्षा और फूड सप्लाई विभाग को अपना योगदान पूरी तनदेही के साथ पहनने के आदेश दिए। इस मीटिग के दौरान सुखविदर सिंह नायब तहसीलदार दसूहा, डॉ. डीके पूरी एसएमओ दसूहा, संजीव कुमार एसडीओ वस एंड सैनिटेशन दसूहा, शुक्ला देवी बीडीपीओ टांडा, संजीव कुमार एसडीओ एंड सैनिटेशन टांडा, सतवीर कौर सीडीपीओ दसूहा, निर्मल कौर सीडीपीओ टांडा, डॉ. एसपी सिंह एसएमओ मंड भर पंधेर और डॉ. निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी