एसडी कालेज ने शुरू किया पंजाबी साहित्यकार प्रोजेक्ट

एसडी कालेज होशियारपुर की तरफ से जिले के पंजाबी साहित्यकारों के साथ साहित्य मुलाकात का प्रोजेक्ट शुरू किया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:55 PM (IST)
एसडी कालेज ने शुरू किया पंजाबी साहित्यकार प्रोजेक्ट
एसडी कालेज ने शुरू किया पंजाबी साहित्यकार प्रोजेक्ट

संवाद सहयोगी,होशियारपुर

एसडी कालेज होशियारपुर की तरफ से जिले के पंजाबी साहित्यकारों के साथ साहित्य मुलाकात का प्रोजेक्ट शुरू किया है। कालेज में समय समय पर अलग अलग विषयों के साहित्यकारों और वैज्ञानिकों के साथ शुरू किए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए प्रिसिपल डाक्टर नंद किशोर के साथ कालेज प्रबंधक समिति की अध्यक्षा हेमा शर्मा और सचिव श्री गोपाल शर्मा के साथ पंजाबी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एसपीएस कंग की अध्यक्षता में यह प्रोजेक्ट शुरु किया गया है।

पहले दिन विभाग के डाक्टर गुरचरन सिंह और कमलजीत कौर ने जिले की प्रमुख गद्य लेखिका सतवंत कौर कलौटी से साहित्यिक मुलाकात की। इस अवसर पर सतवंत कौर कलौटी ने बताया कि अभी तक उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वह पिछले काफी लंबे समय से समाचार पत्रों और जनरल में करीब सौ से ज्यादा निबंध छपा चुकी है।किसी भी कठिन वैज्ञानिक संकल्प को आसान तरीके से प्रस्तुत करना उनका हुनर है जो पाठकों को सरल तरीके से समझ आ जाए। इस अवसर पर एसडी कालेज प्रिसिपल डाक्टर नंद किशोर के साथ हेमा शर्मा और प्रोफेसर गुरचरन सिंह ने सतवंत कौर कलौटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला होशियारपुर को उन पर गर्व है।

chat bot
आपका साथी