सरकारी सीसे स्कूल फतेहपुर में करवाया साइंस मेला

कस्बे के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर में शिक्षा विभाग की हिदायतों के अनुसार जिला शिक्षा अफसर शरणजीत सिंह की अगुवाई में व प्रिसिपल बीएनओ सलिद्र सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय साइंस मेला लगाया गया। खेतीबाड़ी विकास अफसर गुरप्रीत कौर इस मेले में मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुई। इस साइंस मेले में कुल 26 स्कूलों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 05:30 PM (IST)
सरकारी सीसे स्कूल फतेहपुर में करवाया साइंस मेला
सरकारी सीसे स्कूल फतेहपुर में करवाया साइंस मेला

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : कस्बे के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर में शिक्षा विभाग की हिदायतों के अनुसार जिला शिक्षा अफसर शरणजीत सिंह की अगुवाई में व प्रिसिपल बीएनओ सलिद्र सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय साइंस मेला लगाया गया। खेतीबाड़ी विकास अफसर गुरप्रीत कौर इस मेले में मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुई। इस साइंस मेले में कुल 26 स्कूलों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर भटृला ने पहला, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा एवं हाई स्कूल बस्सी बल्लो ने दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनहोता एवं हाई स्कूल डंढोह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान जज की भूमिका लेक्चरर भौतिक विज्ञान हरप्रीत सिंह एवं लेक्चरार रसायन विज्ञान रमाकांत ने निभाई। इस दौरान सलिद्र सिंह ने कहाकि यह मेला बच्चों के लिए बहुत ही लाभप्रद है। इसके साथ बच्चे बहुत ही आसान तरीके से क्रियाएं करके विज्ञान को अपने जीवन के साथ जोड़कर सीख सकते हैं। इस अवसर पर लेक्चरार बलदेव धुग्गा, अमरीक सिंह, मीनाक्षी, लेक्चरार तिलक राज, महा सिंह, ओंकार सिंह, संजीव धूत, अमरप्रीत सिंह सहोता, संजीव मनहोता, वरण शर्मा, नवनीत सिंह, अजय कुमार, अमृतपाल सिंह, चरणजीत सिंह, हरप्रीत कौर, अवतार कौर, गीता भाटिया, रमनदीप कौर, दलजीत कौर, गुरदीप सिंह, निर्मल सिंह, संजीव कुमार, तिलक राज, सुरेंद्र पाल सिंह, अरविद गौतम, जितेंद्र पाल शर्मा, अनूप सिंह, मोहन लाल, ममता देवी, दविदर सिंह, प्रवीण कुमारी, देव दत्त शर्मा, जगजीत सिंह, अलका रानी व रमनीत कौर आदि भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी