संस्था उन्नति ने पौधारोपण के लिए कसी कमर

पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन करने में अग्रणी उन्नति कोआपरेटिव प्रोसेसिग एवं मार्केटिग ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पौधारोपण का संकल्प लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:44 AM (IST)
संस्था उन्नति ने पौधारोपण के लिए कसी कमर
संस्था उन्नति ने पौधारोपण के लिए कसी कमर

संस, दातारपुर : प्रकृति संरक्षण के लिए नारी ही नारायणी को महत्व देते हुए क्षेत्र की पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन करने में अग्रणी उन्नति कोआपरेटिव प्रोसेसिग एवं मार्केटिग ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पौधारोपण का संकल्प लिया है। संस्था के एमडी ज्योति स्वरूप व स्वामी कमलनेत्र ने बताया कि मानसून सत्र में पूरे कंडी क्षेत्र में हजारों सीड बाल रोपे जाएंगे। इसके लिए सीड बाल बनाने का काम जारी है। ज्योति स्वरूप व स्वामी कमलनेत्र ने बताया, इन सीड बाल में मोरिगा, नीम, पीपल, तुलसी, अश्वगंधा, जामुन, बांस, बरगद, हरड़, बहेड़ा, आंवला शीशम, चंदन, बिल्व आदि प्रजातियों के हजारों बीज रोपण के बाद अंकुरण के लिए तैयार हैं। यह सभी पौधे औषधीय गुणों व पर्यावरण संरक्षण में सहायक है और इनके तने, पत्ते, छाल, फल, फूल का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में उपयोगी है। इन सीड बाल को हजारों की तादाद में नजदीक की वनभूमि, खड्डों, सड़कों के किनारे, खेल मैदानों, श्मशानभूमि, तालाबों के साथ लगती खाली जगह पर निश्चित दूरी पर डाला जाएगा और यह हजारों बीज शीघ्र ही अंकुरित होकर मानसून सत्र में ही एक से लेकर डेढ़ फीट तक ऊंचे होंगे और कुछ साल के बाद एक विशाल जंगल का रूप अख्तियार कर लेंगे। इससे पहले भी उन्नति मिशन मोरिगा व मिशन बंबू के तहत भारी संख्या में पौधारोपण कर चुकी है। पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण हम सभी की सामूहिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है। यदि हमें सृष्टि को मानव जीवन के अनुकूल बनाए रखना है, तो पौधारोपण सबसे श्रेष्ठ कर्म है। उन्होंने सभी समाजसेवी संस्थाओं से भी पौधारोपण में सहयोगी बनने की अपील की।

chat bot
आपका साथी