स्वच्छता मुकाबले में पहले तीन विजेता वार्डो को मिलेगी स्पेशल ग्रांट

75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर के अंदर साफ सुथरे व सेहतमंद वातावरण को और मजबूत करने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से स्वच्छ वार्ड मुकाबलों की शुरुआत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 05:45 AM (IST)
स्वच्छता मुकाबले में पहले तीन विजेता वार्डो को मिलेगी स्पेशल ग्रांट
स्वच्छता मुकाबले में पहले तीन विजेता वार्डो को मिलेगी स्पेशल ग्रांट

जागरण टीम, होशियारपुर : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर के अंदर साफ सुथरे व सेहतमंद वातावरण को और मजबूत करने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से स्वच्छ वार्ड मुकाबलों की शुरुआत की गई है। इसका परिणाम 12 अगस्त को आएगा। पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्वच्छ वार्ड मुकाबलों के विजेता पहले तीन वार्डों के लिए क्रमवार 20 लाख रुपये, 15 लाख रुपये व 10 लाख रुपये की विकास ग्रांट देने की घोषणा की है। इसी तरह विजेता वार्ड के सफाई सेवकों, पार्षदों व स्वच्छता योद्धाओं का 15 अगस्त को विशेष सम्मान किया जाएगा। स्वच्छ वार्ड मुकाबलों के बारे में जानकारी देती हुई अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) व कमिश्नर नगर निगम आशिका जैन ने बताया कि इस विशेष प्रयास का उद्देश्य सभी वार्डों को पूरी तरह कूड़ा व गंदगी रहित बनाना है ताकि साफ-सुथरा व सेहतमंद वातावरण और सुचारू ढंग से सफाई यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने वार्ड निवासियों, मार्केट एसोसिएशनों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, गैर सरकारी संस्थाओं को पुरजोर अपील की कि वे इन मुकाबलों में सरगर्म भूमिका निभाते हुए वार्ड को और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर की ओर से बनाई कमेटी समीक्षा के बाद 12 अगस्त को इन मुकाबलों का परिणाम निकालेगी व विजेताओं का सम्मान 15 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि विकास ग्रांट जीतने के लिए नगर निगम की ओर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए बनाई गई चार साइटों को छोड़कर सभी वार्डों को मुकम्मल तौर पर कूड़ा वाले स्थानों से मुक्त करना होगा।

chat bot
आपका साथी