सैनी भाईचारे ने सभी वर्गो की सेवा करने का लिया प्रण

भारतीय सैनी समाज की विशेष मीटिग गांव इब्राहिमपुर में हरवेल सिंह के घर पर संपन्न हुई। सैनी समाज के सदस्यों ने कहा कि एक बैनर तले समाज की भलाई के लिए काम शुरू किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 04:58 AM (IST)
सैनी भाईचारे ने सभी वर्गो की सेवा करने का लिया प्रण
सैनी भाईचारे ने सभी वर्गो की सेवा करने का लिया प्रण

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : भारतीय सैनी समाज की विशेष मीटिग गांव इब्राहिमपुर में हरवेल सिंह के घर पर संपन्न हुई। सैनी समाज के सदस्यों ने कहा कि एक बैनर तले समाज की भलाई के लिए काम शुरू किया जा रहा है। इसका श्रेय हरवेल को जाता है और उन्हें भविष्य में ऐसे प्रयास को तेज करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। वे समाज को राजनीतिक और धार्मिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एकजुट करने का प्रयास करते हैं। मीटिग में विशेष रूप से हरभाग सिंह देसुमाजरा अध्यक्ष सैनी कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी पंजाब, सुखविदर सिंह अध्यक्ष अमर शहीद बीबी शरण कौर ट्रस्ट हरियाणा, बौद्धिक अर्जन सिंह सैनी बागवानी हरियाणा, प्रीतम सैनी अतिरिक्त एड़ी हरियाणा कुरुक्षेत्र, सुरेश सैनी अधीक्षक अभियंता हरियाणा, दलजीत सिंह सैनी अध्यक्ष इंटरनेशनल पंजाबी फाउंडेशन इंडिया यूनिट दिल्ली, डा. सुखदेव सिंह सैनी सेवानिवृत्त पंजाब कृषि सेवा बलाचौर, प्रीतम सैनी पंजाब सैनी सांस्कृतिक सोसायटी चंडीगढ़ धवा उरापुर नवांशहर, कुलविदर सिंह पार्षद फगवाड़ा, जयपाल सैनी अध्यक्ष सहारा क्लब जाखल, लहरगागा, संगरूर, रविदर सिंह सनी झंजोवाल माहिलपुर, जगजीत सिंह सैनी गढ़शंकर, जसवीर सिंह, चौधरी बालू राम सैनी, जरनैल सिंह निकुवाल, मंजीत सिंह सैनी ने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।

इस दौरान सैनी समाज की उच्च स्तरीय बारह सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जो समाज का धार्मिक व राजनीतिक रूप से परीक्षण करने के साथ समाज की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेगी। इस मीटिग में जसविदर सिंह सैनी, परमजीत सिंह रंगीलपुर, लखवीर सिंह मूनक संगरूर, अनमोल सिंह, बीबी परमजीत कौर सैनी, कमलजीत कौर फगवाड़ा, बलविदर कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी