सफाई मजदूर यूनियन ने मांगों के लिए मेयर से की भेंट

सफाई मजदूर यूनियन नगर निगम के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान राजा हंस व कमल भट्टी की अगुवाई में मांगों संबंधी पत्र मेयर सुरिदर कुमार को भेंट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:02 AM (IST)
सफाई मजदूर यूनियन ने मांगों के लिए मेयर से की भेंट
सफाई मजदूर यूनियन ने मांगों के लिए मेयर से की भेंट

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सफाई मजदूर यूनियन नगर निगम के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान राजा हंस व कमल भट्टी की अगुवाई में मांगों संबंधी पत्र मेयर सुरिदर कुमार को भेंट किया। यूनियन नेताओं ने कहा कि लंबे समय से नगर कौंसिल के समय की पोस्टें चलती आ रही हैं। नगर निगम बनने व शहर का विकास होने के साथ पोस्टें बढ़ाई जानी चाहिए। पहले होशियारपुर में जब नगर कौंसिल थी, तब पोस्टों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। नगर निगम बनने के बाद भी वहीं पोस्टें चल रही हैं व कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं दिया गया। पहले 31 वार्ड हुआ करते थे व अब 50 हो चुके हैं। सफाई व्यवस्था को मुख्य रखते हुए एक वार्ड में कम से कम 15 सफाई सेवक व दो सीवरमैन होने जरूरी हैं ताकि सफाई व सीवरेज समस्या पेश न आए। कमल भट्टी ने बताया कि मौजूदा समय में सफाई सेवकों की 750, सीवरमैनों की 100, ट्यूबवेल आप्रेटरों व हेल्परों की 268, ड्राइवर 35, बेलदार 20, माली 50, पलंबर व हेल्पर 50, ड्राइवर हेवी व्हीकल 10, फायरमैन 50, लाइनमैन 20 व कार्यालय स्टाफ (क्लर्क-कम-कंप्यूटर आप्रेटर) 40 पोस्टें वर्तमान समय में चाहिए। कमल भट्टी ने कहा, सफाई मजदूर यूनियन व नगर निगम में कार्य कर रहीं अलग-अलग यूनियनों की मांग है कि हाउस की बैठक में इन पोस्टों की रचना करके प्रमाणित की जाए ताकि कर्मचारियों को उनका हक मिल सके । इस पर मेयर सुरिदर कुमार ने कर्मियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को हाउस में उठाएंगे और अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करके इनका हल निकाला जाएगा। इस मौके पर जोगिदर सिंह सैनी, अश्विनी कुमार लड्डू, जयपाल हंस, सन्नी लाहौरा, निशांत कैंथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी