रोटरी क्लब ने लगाया सरवाइकल कैंसर जागरूकता सेमिनार

रोटरी क्लब होशियारपुर ने प्रधान रजिदर मौदगिल की अध्यक्षता में जैन कालोनी में सरवाईकल कैंसर जागरूकता सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:57 PM (IST)
रोटरी क्लब ने लगाया सरवाइकल कैंसर जागरूकता सेमिनार
रोटरी क्लब ने लगाया सरवाइकल कैंसर जागरूकता सेमिनार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : रोटरी क्लब होशियारपुर ने प्रधान रजिदर मौदगिल की अध्यक्षता में जैन कालोनी में सरवाईकल कैंसर जागरूकता सेमिनार लगाया। इसमें काउंसलर पीडीजी अरुण जैन, जैन मुनि, गनी बरिये, इंद्रजीत, विजय, पीडीजी जीएस बावा, पीडीजी सुरिदर विज, प्रोजेक्ट चेयरमैन रवि जैन, योगेश चंद्र, राम गोपाल जैन, नरिदर जैन महावीर जैन सभा, डा. तारू कपूर (बच्चों के माहिर) अमन अस्पताल मुख्य वक्ता विशेष रूप में उपस्थित हुए। सेमिनार की शुरुआत प्रधान रजिदर मौदगिल को रोटरी कालर पहनाकर राष्ट्रीय गीत से हुई। जीएस बावा ने रोटरी के इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार के पश्चात आठ-14 वर्ष की लड़कियों की उनके माता-पिता की तरफ से रजिस्ट्रेशन के पश्चात टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा। इसमें बहुत ही कम रेट पर टीका जो बच्चों की जान बचाने के लिए उपहार है, लगाया जाएगा। इस टीके की बाजार में कीमत करीब चार हजार रुपये है। मुख्य वक्ता डा. तारू कपूर ने कहा कि महिलाओं में पाए जाने वाले सबसे ज्यादा कैंसर सरवाईकल (बच्चेदानी का कैंसर) व ब्रेस्ट कैंसर भारत में पाए जाते हैं। भारत में पूरी दुनिया के 27 प्रतिशत मरीज हैं। इनमें 20 प्रतिशत हर वर्ष बढ़ते हैं। इनमें 50 प्रतिशत मृत्यु दर होती है। उन्होंने कहा कि सरवाईकल कैंसर के लिए हर लड़की जोकि आठ से 14 वर्ष की है, उसे टीका जरूर लगवाना चाहिए। डा. कपूर ने कहा कि बच्चों को बर्थडे उपहार के रूप में यह टीका लगवाएं ताकि लड़कियों को अच्छी सेहत मिले और निरोग रहे। सेमिनार में काउंसलर अरुण जैन ने मुख्य वक्ता व उपस्थिति का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रधान रजिदर मोदगिल, इनरव्हील पूर्व प्रधान टिमाटनी आहलूवालिया, रोटेरियन सुरिदर विज, रजिदर मोदगिल, योगेश चंद्र, तरनजीत कौर, नरेश जैन, रवि जैन, जैन महावीर सभा से नरिदर जैन, रामगोपाल जैन, पदम जैन, राकेश बंटी, टिमाटनी आहलूवालिया, मीना जैन, वंदना जैन, तरुणजीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी