साइकिल रैली निकालकर पोलियो के प्रति किया जागरूक

जेएनएन होशियारपुर विश्व पोलियो दिवस हर वर्ष 24 अक्टूबर को जोनास साल्क के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जोकि अमेरिकी बायोलाजिस्ट थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:49 PM (IST)
साइकिल रैली निकालकर पोलियो के प्रति किया जागरूक
साइकिल रैली निकालकर पोलियो के प्रति किया जागरूक

जेएनएन, होशियारपुर

विश्व पोलियो दिवस हर वर्ष 24 अक्टूबर को जोनास साल्क के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जोकि अमेरिकी बायोलाजिस्ट थे। रोटरी इंटरनेशनल जिला 307 के पूर्व जिला गवर्नर जीएस बावा चेयरमैन जिला पोलियो कमेटी के मार्गदर्शन से इंडोर स्टेडियम सिविल लाइन से करीब 50 से 60 प्रोफेशनल साइकलिस्टों के तहत लोग रैली के लिए रंगबिरंगी टीशर्ट पहनकर तैयार खड़े थे। एडीसी (विकास) हरबीर सिंह ने झंडी देकर रवाना किया।

एडीसी हरबीर सिंह ने कहा कि पोलियो के खात्मे के लिए दृढ़ संकल्प हों। कोविड-19 की रोकथाम के लिए मास्क, सैनिटाइजर, फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखना चाहिए। जिला रोटरी क्लब के जोनल चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी व तीनों क्लबों के प्रधान रोटरी क्लब आफ होशियारपुर के प्रधान राजिदर मोदगिल, रोटरी क्लब मिड टाउन के प्रधान गोपाल वासूदेवा, रोटरी क्लब सेंट्रल के प्रधान दविदर शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।

रैली के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन योगेश चंद्र द्वारा सारा प्रबंध बहुत बाखूबी से किया गया था। रैली को फ्लैग देकर एडीसी ने रवाना किया। शहर के मुख्य बाजारों से पोलियो अनुमूलन का संदेश देते हुए सभी साइकिलिस्ट सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए जहां उनका सभी रोटेरियन द्वारा तथा सिविल अस्पताल के डाक्टरों द्वारा स्वागत किया गया। सिविल अस्पताल में इसी संदेश को मुख्य रखते हुए एक बड़ी होर्डिग तीन रोटरी क्लबों द्वारा लगाई गई है। इस होर्डिग का डिजाइन व सारा कार्य प्रोजेक्ट चेयरमैन वरिदर चोपड़ा द्वारा किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. जसविदर सिंह, डा. पवन कुमार, डा. गुरदीप सिंह कपूर, जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा रिबन काटकर किया गया। डा. जसविदर सिंह ने पोलियो में सहयोग देने के लिए रोटरी क्लबों का विशेष आभार प्रकट किया। सभी साइकलिस्टों को रोटरी क्लबों द्वारा रोटरी टिफिन गिफ्ट दिए गए और रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई।

इस अवसर पर नेशनल साइकिलिस्ट बलराज सिंह चौहान, जीएस बावा पूर्व जिला गवर्नर, राजिदर कुमार मोदगिल, प्रधान योगेश चंद्र सचिव व प्रोजेक्ट चेयरमैन वरिदर चोपड़ा पूर्व प्रधान व होडिग प्रोजेक्ट चेयरमैन, रोटेरियन अशोक जैन, अशोक मल्होत्रा, मनोज ओहरी, जोनल चेयरमैन, गोपाल वासूदेवा, प्रवीण पलियाल सचिव, दविदर शर्मा प्रधान, राजन सैनी, गौरव भल्ला व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी