रोटरी क्लब आफ होशियारपुर ने लगाया सर्वाइकिल कैंसर टीकाकरण कैंप

रोटरी क्लब आफ होशियारपुर द्वारा प्रधान राजिदर मोदगिल के नेतृत्व में रोटरी इंटरनेशनल के प्रोग्राम सर्वाइकिल कैंसर टीकाकरण कैंप लगाया गया। यह कैंप इन्नरव्हील क्लब व डाक्टर तारू कपूर अमन अस्पताल के सहयोग से लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 05:25 PM (IST)
रोटरी क्लब आफ होशियारपुर ने लगाया सर्वाइकिल कैंसर टीकाकरण कैंप
रोटरी क्लब आफ होशियारपुर ने लगाया सर्वाइकिल कैंसर टीकाकरण कैंप

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : रोटरी क्लब आफ होशियारपुर द्वारा प्रधान राजिदर मोदगिल के नेतृत्व में रोटरी इंटरनेशनल के प्रोग्राम सर्वाइकिल कैंसर टीकाकरण कैंप लगाया गया। यह कैंप इन्नरव्हील क्लब व डाक्टर तारू कपूर, अमन अस्पताल के सहयोग से लगाया। इसमें आठ से 14 साल की उम्र की 85 लड़कियों का टीकाकरण किया गया। हर टीके की कीमत करीब चार हजार रुपये है। इस प्रकार रोटरी क्लब होशियारपुर ने कुल खर्च 3.40 लाख किया।

प्रधान राजिदर मोदगिल ने बताया कि रोटरी क्लब ने पहले भी चार ब्रेस्ट कैंसर के कैंप मुफ्त लगाए जा चुके हैं। रोटरी हमेशा ही मानवता के भले के लिए कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र, प्रोजेक्ट कौंसलर अरुण जैन व सचिव सुमन नैय्यर ने रोटरी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में सूचित किया। कैंप का आयोजन डा. तारू कपूर की देखरेख में अमन अस्पताल के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन राजिदर मोदगिल, सुमन नैय्यर, अरुण जैन, योगेश चंद्र, तरणजीत कौर, रवि जैन, टिमाटिनी आहलुवालिया व सीमा पाबला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी