रोटरी क्लब मिड टाउन ने पौधारोपण कर मनाया वन महोत्सव

रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाउन के प्रधान रोटेरियन प्रवीण पलियाल की अध्यक्षता में सोमवार को वन महोत्सव का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारा में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:29 AM (IST)
रोटरी क्लब मिड टाउन ने पौधारोपण कर मनाया वन महोत्सव
रोटरी क्लब मिड टाउन ने पौधारोपण कर मनाया वन महोत्सव

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाउन के प्रधान रोटेरियन प्रवीण पलियाल की अध्यक्षता में सोमवार को वन महोत्सव का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारा में किया गया। रोटेरियन डा. अविनाश राय खन्ना पूर्व राज्यसभा सदस्य मुख्यातिथि, डा. सुभाष जलाली पूर्व सीएमओ जम्मू एंड कश्मीर, एडवोकेट एसएल खोसला सेवानिवृत्त ईटीओ मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान क्लब के सचिव वरिद्र चोपड़ा ने कहा कि क्लब की तरफ से 50 से अधिक सजावटी व हर्बल पौधे स्कूल में लगाए गए। डा. अविनाश राय खन्ना ने नीम व पीपल के पौधे लगाए, साथ में यह भी कहा कि क्लब प्राकृतिक आक्सीजन केंद्र बनाने का लक्ष्य रखे जिसमें नीम, पीपल व बरगद के पौधे एक साथ लगाए जाएं ताकि देश में आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके। पौधारोपण में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों व उनके पारिवारिक सदस्यों ने एक एक पौधा लगाकर योगदान दिया। प्रिसिपल रविद्र कौर ने पर्यावरण की संभाल में पेड़ व पौधों का महत्व बताया। उन्होंने क्लब के सदस्यों व सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। रोटरी क्लब की तरफ से स्पीकर रोटेरियन एलएन वर्मा ने इस प्रयास के लिए सभी का आभार व्यक्ति किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में पौधारोपण संजीवनी का काम करता है। इस अवसर पर रोटेरियन सतीश गुप्ता, रोटेरियन गोपाल वासुदेवा, रोटेरियन प्रवीण पब्बी, रोटेरियन मनोज ओहरी, रोहित चोपड़ा, जगमीत सिंह सेठी, अवतार सिंह, जोगिद्र सिंह, विक्रम शर्मा, अशोक शर्मा, जतिदर दुग्गल, सीए हितेश खोसला, सीए रोहित अरोड़ा, शिवलाल शुक्ला, सरपंच मंजीत सिंह, बलविद्र कौर, शांति देवी, हरमेश लाल, राजेंद्र कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी